वक्त मिले तब पढ़ लेना … कोई जल्दी नहीं है … लुट तो वैसे भी चुके हैं हम. युगपुरुष श्री श्री मोदी जी के 5 साल पूरे होने को हैं, इन सालों में उनके कुछ चुनिंदा महान कीर्तिमान :
1⃣ भ्रष्टाचार : भारत एशिया का सबसे भ्रष्ट देश बन गया है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर विश्व में डंका बजा दिया है.
2⃣ महिला सुरक्षा : महिलाओं के लिए पूरे विश्व में सबसे असुरक्षित और खतरनाक देश अब भारत है, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ के स्लोगन और बैनर से विश्व मे फिर से डंका बजा भारत का.
3⃣ गरीबी : भुखमरी इंडेक्स में विश्व में डंका बजाते हुए मोदी जी ने भारत को 119 में से 100 वें नंबर पर पहंचा दिया, भारत की भुखमरी का पूरे विश्व में डंका बज रहा है.
4⃣ रोजगार : विश्व के सारे देशों को पछाड़ते हुए मोदी जी ने भारत को विश्व का सबसे अधिक बेरोज़गार देश बनाकर फिर से विश्व मे डंका बजा दिया.
5⃣ कालाधन : एक साल में स्विस बैंक में बाकी देशों का तो जहां सिर्फ 3% पैसा बढ़ा है तो वहीं डंका बजाते हुए भारत का 50% पैसा स्विस बैंक में एक साल में ही बढ़ गया है, स्विस बैंक में पैसे जमा करने के मामले में भारत अब विश्वगुरु बन गया.
6⃣ सीमा सुरक्षा : मोदी जी के राज में इतिहास के सबसे ज्यादा बार सीज़फायर का उल्लंघन हुआ और सेना के जवान शहीद हुए. इतना बडा डंका तो किसी ने नहीं बजाया अब तक.
7⃣ आर्थिक व्यवस्था : आज एक ओर विश्व में डंका बजाते हुए भारत की मुद्रा को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक निचले पायदान पर ला खड़ा कर दिया है मोदी जी ने.
8⃣ आंतरिक सुरक्षा : पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ते हुए धार्मिक दंगों में तीन साल में 41% की वृद्धि के साथ फिर से मोदी जी ने पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है.
9⃣ स्वतंत्रता : CBI, ED, चुनाव आयोग, न्यायपालिका जैसी सभी संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता ख़त्म करके, मीडिया के कुछ चुनिंदा लोगों को चाटुकार बनाके, पूरे विश्व में प्रेस-फ्रीडम इंडेक्स में कुल 140 देशों में से 138वां स्थान हांसिल कर मोदी जी ने फिर से डंका बजाया.
1⃣0⃣ पर्यावरण : जल, जमीन, जंगल और वायु पर इतना काम किया कि मोदी जी ने कि अब भारत 180 में से 177 वे नंबर पर खिसक गया है और पूरे विश्व में डंका बजा रहा है.
1⃣1⃣ प्रतिभा : देश की युवा प्रतिभा को इतने अच्छे मौके और सम्मान दिया है मोदी जी ने जिससे 100 देशों में से भारत 81वें नंबर पर जा पहुंचा है और पूरे विश्व में डंका बजा रहा है.
1⃣2⃣ प्रदुषण : विश्व के 15 सबसे प्रदुषित शहरों में भारत के 14 शहर हैं, स्वच्छता अभियान के नाम पर भारी टैक्स जनता पर लगा के मोदी जी प्रदुषित शहरों में भी देश का डंका पूरी दुनिया में बजा रहे है.
1⃣3⃣ हेल्थकेयर : श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान से भी पीछे रहते हुए हेल्थकेयर इंडेक्स के 195 देशों में से मोदी जी ने भारत को 154वें स्थान पर खिसकाकर विश्व में डंका बजा दिया है.
1⃣4⃣ बैंक के लोन : सिर्फ 3% से बढ़ाकर 13% पर बैंकों के NPA को पहुंचाकर और धन्नासेठों को 4 लाख करोड़ का फायदा पहुंचाकर मोदी ने विश्व में डंका बजा दिया, विश्व में NPA के मामले में भारत पहुंचा पांचवे नंबर पर.
1⃣5⃣ पूंजीपति : इस साल भारत में धन्नासेठों की संख्या में 20% का भारी उछाल आया जो अमेरिका और चीन के टोटल से भी ज्यादा है, दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा पूंजीपति भारत में हैं और भुखमरी भी सबसे ज्यादा। समझ रहे हो ना किसका विकास हो रहा है और किसका डंका बज रहा है.
लिस्ट दरअसल बहुत लंबी है युगपुरूष की उपलब्धियों की, ये तो बस कुछ अलग-अलग प्रमुख क्षेत्रों में बनाए गए कीर्तिमान ही लिए हैं.
अब भी जिसे लगता है कि – विश्व में डंका बज रहा है… यकीनन उसके दिमाग में, अंधभक्ति का घंटा बज रहा है.
- रमेश पुजारी के सौजन्य से
Read Also –
मोदी का गुजरात मॉडल : हत्या, चोरी, आर्थिक अपराध कर देश से भाग जाना है
मोदी के निशाने पर अब सेना
बताइये ! इस लेखक से मोदी जी की जान को खतरा है
नृशंस हत्यारे मोदी की हत्या के नाम पर देशवासियों के खिलाफ षड्यंत्र
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]
[ प्रतिभा एक डायरी ब्लॉग वेबसाईट है, जो अन्तराष्ट्रीय और स्थानीय दोनों ही स्तरों पर घट रही विभिन्न राजनैतिक घटनाओं पर अपना स्टैंड लेती है. प्रतिभा एक डायरी यह मानती है कि किसी भी घटित राजनैतिक घटनाओं का स्वरूप अन्तराष्ट्रीय होता है, और उसे समझने के लिए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देखना जरूरी है. प्रतिभा एक डायरी किसी भी रूप में निष्पक्ष साईट नहीं है. हम हमेशा ही देश की बहुतायत दुःखी, उत्पीड़ित, दलित, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हैं और उनकी पक्षधारिता की खुली घोषणा करते हैं. ]