किसान जा तो रहे हो
वो कीलें मोदी को देते जाना
कहना रख लो फिर काम आएंगी.
जा तो रहे हो
लखीमपुर खीरी याद रखना
हत्यारे अभी भी काबिज है सत्ता पर.
अभी-अभी फिर से भराए हैं ताज़े ईंधन
अपनी-अपनी थार, बुलेरो, पजेरो में.
रस्ते में टायरों के निशान तरो ताज़ा हैं अभी.
खेत परती पड़े हैं सारे
रक्तबीज की आस में.
जा तो रहे हो
पर याद रखना
प्रधानमंत्री ने कहा था कि
केवल ‘कुछ’ हो तुम.
तो याद रखना बाकियों को.
खेत मजूरों को,
देना मजूरी सारी की सारी.
दलितों को भी शामिल करना
घर में, संगठन में, मन में.
जा तो रहे हो
पर याद रखना
रोटियां जो बनानी सीखी थी बॉर्डर पर
घर में भी बनाना जारी रखना.
बलविंदर कौर को देना ज़रा आराम,
करना उनके घुटनों की
मालिश ज़रा.
याद रखना उन्होंने भी
लहराईं थीं बसंती चुन्नियां हर ओर.
टीकरी बॉर्डर पर सड़क किनारे
सोते हुए
कुचली गईं थीं कई सारी,
दी थीं शहादतें.
अबकी बार जो रुक्का लिखना तो
लिखना ज़मीनें अपनी बेटियों के नाम भी
याद रखना आंदोलन से लौटे हो तो ज़माने से
आगे ही बढ़ना.
इतिहास का सफ़हा
परचम बन लहराए तो सही.
- अमिता शीरीं
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें]