हां मुझे चरित्रहीन औरतें पसंद है …
हां
मुझे भी चरित्रहीन
औरतें पसंद हैं…
बेहद… बेहद..
खूबसूरत होतीं है वो..
बेबाक, बेपर्दा,
स्वतंत्र और उन्मुक्त…
कि उनका कोई
चरित्र नहीं होता
केवल चरित्रहीन
औरतें ही
खूबसूरत होती हैं
पिंजरे में कैद
चिड़िया कितनी भी
रंगीन हो,
सुन्दर नहीं लगतीं…
चाहे कोई
कितनी भी
कविताएं लिख ले
उनपर..
क्या होता है चरित्र…?
चरित्र गुलामी है,
एक बंधन…
वो शर्तों से
तय होता है।
चरित्र गैर कुदरती है…
प्रकृति विरोधी…
अप्राकृतिक
चरित्र है…
किसी तथ्य पर
थोपीं गई शर्तें..
शायद
हवा का
चरित्र क्या है ?
शांत, धीमे,
तेज कि आंधी …
पानी का
चरित्र क्या है…?
गर्म,
ठंडा या बर्फ..
और
मिट्टी का चरित्र ?
मूरत या ईंट…
जो चरित्रहीन होते हैं,
सुंदर वही होते हैं…
आजाद लोग ही
खूबसूरत होते हैं….
कौन सुंदर है…?
कोने में अपनी ही
कुंठाओं में दबी
खामोश औरत
चरित्रवान औरत….
या किसी खुले में
अपने मन से
ठहाके लगाकर
हंसती
चरित्रहीन औरत ?.
कौन है सुंदर ?
वो जो चाहे तो
आगे बढ़कर चूम ले…
बोल दे कि
प्यार करती हूँ…..
या वो….
जो बस सोचती रहे
असमंजस में
और अपने मन का
दमन किए रहे…
दमित औरतें
निसंदेह
सुंदर नहीं होती,
पर स्वतंत्र
चरित्रहीन औरतें
होती हैं खूबसूरत…
सोचना कभी ….,
जब अपनी टांगे
फैलाई तुमने अपने
पुरुष के सामने…
अगर वो केवल
पुरुष के लिए था
तो ही वो चरित्र है….
लेकिन वो तुम्हारे
अपने लिए था
तो चरित्रहीनता….
अपने लिए,
अपने तन और
मन के लिए
खुल कर जीती
औरते
सुन्दर लगती है….
हम
उसे चरित्रहीन ही
पुकारेगें
बच्चे
चरित्रहीन होते हैं…
उनका
सबकुछ बेबाक…
आजाद होता है
वो हंसते हैं खुलकर,
रोते हैं खुलकर,
दुख सुख,
खुशी गम…
सब साफ सामने
रख देते हैं
वो दमन
नहीं करते अपना
चरित्र दमन है…
पहले अपना,
फिर अपनों का,
फिर
अपने समाज का….
गौर करना….
जो जितना
चरित्रवान होता है,
वो उतना ही
दमित होता है,
और फिर
उतना ही बड़ा
दमनकारी होता है
हां, चरित्रहीन
औरते सुंदर होती हैं..
वो, जिसका
मन हो तो अपने
पुरुष की हथेली
अपने स्तनों तक
खींच ले….
वो, जिसका
मन हो तो वो
अपने पुरुष को
अपनी बांहों में
जोर से भींच ले….
वो,
जिसका मन करे
तो रोटियां बेलते,
नाच उठे…
वो जिसका मन करे
तो जोर से गा उठे….
वो, जो चाहे
तो खिलखिलाकर
हंस सके।
वो जो चाहे तो
अपने प्रिये की
गोद में धंस सके
वो, जो चाहे तो
अपने सारे आवरण
उतार फेंके।
वो, जो चाहे तो
सारे कपड़े लपेट ले
वो, जो चाहे तो
अपने बच्चे को
स्वतंत्रता से अपना
स्तन खोल
दूध पिला सके,
उसे दुलरा सके
बच्चे को
जन्म देते जब वो
दर्द में चीखती है
तो वो
चरित्रहीनता है…
आसपास की औरतें
उसे चुप करातीं हैं
आवाज नहीं
निकलाने की
सलाह देती हैं….
सारा दर्द
खामोशी से
सहने को कहती है…
चरित्र का ये बंधन
कबूल
नहीं होना चाहिए
प्रसव पीड़ा…
तकलीफ है,
सृजन की तकलीफ…
तो उससे धरती
गूंजनी चाहिए
अपने
पुरुष के साथ
उसके मदमस्त
खेल का दमन भी
गैर-कुरदती है
इसे भी
मुक्त होना चाहिए,
उसे भी
चरित्रहीनता
होना चाहिए……
सुना है कभी
किसी औरत को
अपने परमानंद के
क्षणों में एकदम
खुलकर गाते ?
क्यों नहीं
बोल पाती वो,
अपने
भावों को स्वरों में ?
क्योंकि ये उसे
चरित्रहीन
साबित करेगा…
पर ऐसी औरतें ही
सुन्दर लगती हैं….
धरती की
हर चीज का
सुख लेते,
अपने भीतर
और बाहर
हर चीज से
खुलकर खुश होते….
प्यार में डूब
सबकुछ से
प्यार करती
आजाद औरत
हां,
उस चरित्रहीन
औरत से खूबसूरत
कुछ भी नहीं
हां मुझे भी
चरित्रहीन औरतें
सुंदर लगती हैं.
बस वही
सुंदर होती हैं…
कुंठित,
गिरहबंद,
बंद चरित्रवान
औरतें तो
कुरूप होती है,
बेहद बदसूरत,
बनावटी।
मुझे
कुदरत पसंद हैं
और
उससे चरित्रहीन
कुछ भी नहीं,
उसका
कोई चरित्र नहीं
चरित्र के मायने
बंधा हुआ कैद
जो मुझे नापसंद….
- कृष्ण आनंद चौधरी
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]