कॉलेज के विद्यार्थियों का एक ग्रुप मोदी से मिला और पूछा कि – सर, बीजेपी का मुद्दा क्या है ? ऐजेंडा क्या है ?
मोदी – मैं तुम्हें यह बात एक उदाहरण से समझाता हूं. मान लो कि दो व्यक्ति मेरे पास आते हैं. उनमें से एक साफ सुथरा है और एक गंदा. मैं उन दोनों को नहाने की सलाह देता हूं, बताओ उन दोनों में से कौन स्नान करेगा ?
विद्यार्थी – जो गंदा व्यक्ति है वह स्नान करेगा.
मोदी – नहीं, केवल स्वच्छ व्यक्ति ही स्नान करेगा क्योंकि उसे नहाने की आदत है. जबकि गंदे व्यक्ति को स्वच्छता का महत्व भी पता नहीं.
अब बताओ कौन स्नान करेगा ?
विद्यार्थी – यस सर यू आर करेक्ट. स्वच्छ व्यक्ति ही स्नान करेगा, क्योंकि उसे नहाने की आदत है.
मोदी – नहीं, गंदा व्यक्ति स्नान करेगा क्योंकि उसे स्वच्छ होने की जरूरत है. अब बताओ कौन स्नान करेगा ?
विद्यार्थी – जी, बिल्कुल सही कहा आपने. गंदा व्यक्ति स्नान करेगा क्योंकि उसे स्वच्छ होने की जरूरत है.
मोदी – नहीं, दोनों व्यक्ति स्नान करेंगे क्योंकि एक को नहाने की आदत है और एक को नहाने की जरूरत. अब बताओ कौन स्नान करेगा ?
विद्यार्थी – सर यू आर 100% राइट. दोनों व्यक्ति स्नान करेंगे.
मोदी – नहीं, दोनों में से कोई नहीं नहायेगा क्योंकि स्वच्छ व्यक्ति को नहाने की जरूरत नहीं है और गंदे व्यक्ति को नहाने की आदत नहीं है. अब बताओ दोनों में से कौन नहाएगा ?
विद्यार्थी – सर आप हर बार अपनी बात से पलट जाते हैं, आखिर सही उत्तर क्या है ?
मोदी – तुमने बीजेपी का मुद्दा और ऐजेंडा पूछा था ना ? तो सही उत्तर है कि – वास्तविकता क्या है ? आपने क्या कहा, सामने वाला क्या समझा, जज क्या समझा, सच क्या है ये महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि लोगों के दिमाग को कन्फ्यूज़ करना, भ्रमित करना, हिंदू मुस्लिम करवाना, आपस में लड़वाना, नफ़रत फैलाना, दूसरों को गलत बताना, ग़रीबी, बेरोजगारी, महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था, गिरती रुपये की कीमत जैसे मुद्दों से भटकाना और हिजाब, हलाल, अजान, हिंदू खतरे में है जैसे मुद्दों में उलझा कर चुनाव जीतना ही हमारा ऐजेंडा है.
(लेखक – अज्ञात)
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]