Home ब्लॉग नाम में क्या रखा है ? नाम में इतिहास रखा है जनाब !

नाम में क्या रखा है ? नाम में इतिहास रखा है जनाब !

11 second read
0
0
1,220
नाम में क्या रखा है ? नाम में इतिहास रखा है जनाब !
नाम में क्या रखा है ? नाम में इतिहास रखा है जनाब !

‘नाम में क्या रखा है ?’ हमारे बड़े-बुजुर्ग ने हमें रटाया है. लेकिन वास्तविकता यह है कि नाम में इतिहास रखा है जनाब ! हर समाज के अंदर मौजूद विचारक, उद्धारक और नेता हुए हैं, जिन्होंने समाज के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिये होते हैं, जिनके धरोहरों को यादगार बनाए रखने के लिए मानव समाज उनके नामों का उपयोग करती है और विभिन्न महत्वपूर्ण जगहों या इमारतों का नाम उनके नाम पर रखा जाता है. इसलिए नामों के रुप में समाज उनके योगदान को याद रखता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा पाता है.

यही कारण है कि जब कभी भी हम किसी शहर या धरोहरों को देखते हैं तो उसका नाम पूछते हैं. उसका नाम जानने के बाद हम उसका इतिहास जानने की कोशिश करते हैं और लोगों से जानकारी या अध्ययन करते हैं. यानी किसी भी शहर या धरोहर का नाम सीधे उसके इतिहास तक हमें ले जाता है. इसलिए यह सवाल कि ‘नाम में क्या रखा है ?’ का सही जवाब यही है कि नाम में इतिहास रहता है,

परन्तु समस्या तब पैदा हो जाती है जब समाज का सबसे प्रतिक्रियावादी धड़ा सत्ता पर काबिज हो जाता है और अपने सड़ांध, कलंकित और गद्दारी भरे अतीत को देश और समाज के मत्थे मढ़ने के लिए काल्पनिक इतिहास गढ़ने लगता है. इस काल्पनिक मनगढंत इतिहास को स्थापित करने के लिए स्थापित नायकों के नामों पर रखे गये धरोहरों का नाम बदलने की कवायद शुरू करता है और अपने फर्जी, कलंकित, गद्दारों को महिमामंडित करने के लिए जोर-शोर से प्रोपगैंडा करता है.

नाम बदलने की यह प्रक्रिया समूची दुनिया में पाई जाती है. सोवियत संघ के महान नेता लेनिन और स्टालिन के नाम पर स्थापित लेनिनग्राद और स्टालिनग्राड शहरों के नाम बदल डाले गये, जबकि यह दोनों शहर खासकर स्टालिनग्राड ही वह शहर था जहां से हिटलर के पराजय की शुरुआत हुई थी. इन दोनों शहरों के नाम बदलने का अर्थ ही यही है कि नाजी हिटलर के पराजय का इतिहास लिखने वाले स्टालिनग्राड को भुला देना, मिटा देना.

भारत में भी यह प्रक्रिया दुहराई जा रही है. अपने दरिद्र, विश्वासघाती और कलंकित इतिहास से प्रकंपित आरएसएस 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपने अनुषांगिक संगठन भाजपा के मुखौटे तले सत्ता हथियाने के बाद सबसे पहला काम भारत के गौरवशाली इतिहास को मिटाने और अपने कलंकित गद्दारी भरे इतिहास को गौरवशाली बताने के लिए शहरों और सड़कों का नाम बदलने से शुरू किया. एनडीटीवी के सबएडिटर प्रियदर्शन लिखते हैं-

1990 में मैं जब पहली बार दिल्ली आया तो शिवाजी पार्क पहुंचा. वहां से 615 नंबर की बस पकड़ कर सीधे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय- यानी जेएनयू आया. रास्ते में मुझे कस्तूरबा गांधी मार्ग, जनपथ, शाहजहां रोड, पृथ्वीराज रोड, सफ़दरजंग रोड सब मिलते गए और फिर एक साथ कई नदियों के नाम मिले- गंगा, गोदावरी, कावेरी और ब्रह्मपुत्र तक. ये सब छात्रावासों के नाम थे.

रास्ते में रानी लक्ष्मीबाई नगर भी मिला, महाराणा प्रताप बाग भी, सरोजिनी नगर भी और आईएनए- यानी आज़ाद हिंद फ़ौज की स्मृति भी. मैं हैरान था कि एक शहर में मुझे इतिहास-भूगोल की कितनी निशानियां मिल रही हैं. आने वाले दिनों में अशोक रोड, फिरोजशाह रोड, अकबर रोड, बाबर रोड, औरंगज़ेब रोड. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग भी मिले, अरविंद मार्ग, ओलोफ़ पाल्मे, नेल्सन मंडेला से भी परिचय होता रहा.

दिल्ली की सड़कों पर घूमने का एक सुख ये भी है. आपकी आंखों के सामने जैसे एक इतिहास गुज़रता रहता है. दिल्ली में नाम रखने की नीति यही रही- जिन लोगों का दिल्ली से वास्ता रहा, जिन बादशाहों ने दिल्ली को बनाया, जो यहां आते-जाते रहे, उन सबको दिल्ली की सड़कों पर जगह मिली. लेकिन इतिहास से खिलवाड़ जैसे बीजेपी का शगल है. इस खिलवाड़ का ताज़ा उदाहरण दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता की लिखी हुई वह चिट्ठी है, जिसके मुताबिक मुगलिया दौर के शासकों के नाम दिल्ली की सड़कों से हटाए जाने चाहिए. बीजेपी के मुताबिक ये ग़ुलामी की निशानियां हैं.

दिलचस्प यह है कि यह चिट्ठी इस विचारविहीन हड़बड़ी में लिखी गई है कि आदेश गुप्ता ने गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश वर्ष को गुरु गोबिंद सिंह का 400वां प्रकाश वर्ष बता डाला और मांग की कि तुगलक रोड का नाम गुरु गोबिंद सिंह के नाम कर दिया जाए. बाद में जब ट्विटर पर ट्रोल होने लगे तो उन्होंने चिट्ठी में नाम बदला. बीजेपी की चिट्ठी में इस हड़बड़ी की निशानियां और भी हैं- वे मुगलिया काल को ग़ुलामी की निशानी बताते हैं, लेकिन ये नहीं जानते कि जिन बादशाहों के वे नाम लिख रहे हैं, उनमें तुगलक मुगलिया दौर का नहीं है. बल्कि मुगलिया शासन भारत में पुरानी मुस्लिम हुकूमत को हरा कर ही दिल्ली तक आया था.

बाबर ने राणा सांगा के न्योते पर इब्राहिम लोदी को हराया और साल 1526 में पानीपत के पहले युद्ध के साथ दिल्ली में मुगलिया सल्तनत की बुनियाद रखी. यही नहीं, बीच में मुगलिया शासन के पांव अगर उखड़ते दिखे तो उसका सेहरा शेरशाह सूरी को जाता है जो अफ़गान था और जिसने वह सड़क बनाई जिसे अंग्रेज़ों ने ग्रैंड ट्रंक रोड की तरह विकसित किया.

बीजेपी यह सब याद करने की जहमत मोल नहीं लेती. वह भारत के सबसे सुनहरे इतिहास को ख़ारिज कर देना चाहती है. वह भूल जाती है कि मुगलिया दौर में ही भक्ति काल के सबसे बड़े कवि हुए- तुलसी, कबीर, सूर, रसख़ान, रहीम, रैदास- ये सारे चमकते हुए सूर्य दरअसल उस आसमान की देन थे जो समृद्धि और संपन्नता के बीच बसते नए शहरों से बना था. इसी दौर में गुरु नानक भी हुए और मीरा भी. डॉ रामविलास शर्मा ने लिखा है कि मध्य काल के तीन शिखर तुलसी, तानसेन और ताजमहल हैं. बीजेपी किस-किस को कहां-कहां से खारिज करेगी.

गु़लामी की निशानियों की जो बीजेपी की अवधारणा है, उसके हिसाब से तो अरबी, फ़ारसी और उर्दू तक ग़ुलामी की निशानियां ठहरती हैं. इस ढंग से देखें तो दिल्ली का नाम भी इसी ग़ुलामी की निशानी है. वह दहलीज़ शब्द से बनी है. क्या बीजेपी दिल्ली को भी इंद्रप्रस्थ या हस्तिनापुर जैसा कुछ बनाने की मांग करेगी ? बीजेपी के तर्क को कुछ और पीछे ले जाएं तो और भी संकट दिखते हैं.

यहीं अमीर ख़ुसरो मिलते हैं जिनकी परछाईं पूरे भारतीय उपमहाद्वीप की स्मृति में सबसे बड़ी है. उनका बनाया सितार न होता तो क्या पंडित रविशंकर होते ? उनका बनाया तबला न होता तो हमारे शास्त्रीय संगीत की थाप क्या होती ? और उनके रचे गीत न होते तो पूरी भारतीय परंपरा आज क्या गा रही होती ?

फिर बीजेपी तुलसीदास की भाषा का क्या करेगी ? वे राम को एक ही पद में एक बार नहीं तीन-तीन बार गरीबनवाज़, गरीबनवाज़, गरीबनवाज़ बताते हैं. गरीबनवाज़ सूफ़ी परंपरा का शब्द है जिसे तुलसी ने राम के लिए इस्तेमाल किया है. बीजेपी की निगाह में राम इससे कुछ अपवित्र तो नहीं हो जाते ? सवाल और भी हैं. कबीर से बीजेपी कैसे निपटेगी ? वे तो हिंदुओं पर भी चाबुक फटकारते हैं और मुसलमानों पर भी.

पहला अज़ान विवाद तो उन्हीं की देन माना जा सकता है जब उन्होंने पूछा कि क्या बहरा हुआ ख़ुदाय. और मंदिरों में हनुमान चालीसा बजती देख तो वे हंटर लेकर निकल पड़ते. बहरहाल, बीजेपी की चिट्ठी पर लौटें. वह इतिहास बदलने निकली है, लेकिन दिल्ली की सड़कों के इतिहास से ठीक से वाकिफ़ नहीं. उसके नेताओं से ज़्यादा तो गूगल मैप बताता है.

दिल्ली में महाराणा प्रताप के नाम से एक सड़क मौजूद है. यह अलग बात है कि दिल्ली नगर निगम ने उसे पाट कर कभी नाले में बदल डाला है, वह राणा प्रताप मार्केट तक जाती है. अंग्रेज़ी अख़बार ‘द हिंदू’ ने इस पर साल 2016 में एक दिलचस्प रिपोर्ट भी छापी थी. इसी तरह वाल्मीकि के नाम पर भी दिल्ली में सड़क है. यह ठीक है कि ये बहुत बड़ी सडकें नहीं हैं, दिल्ली के विराट भूगोल में कहीं खोई हुई सड़कें हैं, लेकिन उनका वजूद है.

दिलचस्प ये है कि बीजेपी सिर्फ़ सड़कों के नाम बदलने की मांग नहीं कर रही, उसकी वैचारिकी से जुड़े संगठन पूरी की पूरी विरासत हड़पने की कोशिश में हैं. ताजमहल से लेकर कुतुब मीनार तक को वे हिंदू राजाओं की देन साबित करना चाहते हैं. इसमें उसके तर्क हास्यास्पद भी होते जाते है और उसके बौद्धिक दिवालियेपन के प्रतीक भी बनते जाते हैं. अब फिर एक संगठन कुतुबमीनार पर दावा कर रहा है.

संकट और भी हैं. लाल किला दिल्ली का दिल है- शायद पूरे भारत का, जहां से आज़ादी की पहली लड़ाई की एक दुंदुभि बजी थी और जहां से आज़ादी के बाद भारत के प्रधानमंत्री हर साल राष्ट्र को संबोधित करते हैं. इसकी अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि गुरु तेगबहादुर के चार सौ वें प्रकाश वर्ष पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने संबोधन के लिए यही जगह चुनी. यही वह जगह है जहां आज़ाद हिंद फ़ौज के सेनापतियों पर अंग्रेज़ों ने मुक़दमा किया. बीजेपी इन सबका क्या करेगी ? क्या आज़ादी की लड़ाई की विरासत पर भी वह सवाल खड़े करेगी ?

नाम बदलना कोई अनहोनी बात नहीं है. नाम बदलने की राजनीति इस देश में पुरानी है. बंबई को मुंबई, कलकत्ता को कोलकाता, मद्रास को चेन्नई और बंगलौर को बेंगलुरु काफ़ी पहले किया जा चुका है. जगहों और सड़कों के नाम भी बदले गए हैं. कर्जन रोड कस्तूरबा गांधी मार्ग हो गया. कनॉट प्लेस को राजीव गांधी चौक का नाम दिया गया. यह सिलसिला अपने देश में ही नहीं, सारी दुनिया में रहा है. सेंट पीटर्सबर्ग को रूसी क्रांति के बाद लेनिनग्राद कर दिया गया और 1991 के बाद फिर सेंट पीटर्सबर्ग लौट आया.

लेकिन हर बदलाव का एक तर्क होता है- कुछ नाम अतीत की विरासत से जुड़ने के लिए बदले गए, कुछ नाम औपनिवेशिकता का बोझ उतारने के लिए. कुछ नाम बताते हैं कि आप एक समाज के रूप में बड़े हो रहे हैं और कुछ नामों को हटाने या जोड़ने का आग्रह बताता है कि आप न इतिहास की समझ रखते हैं और न वर्तमान की. बीजेपी का मौजूदा आग्रह यही बताता है. ख़तरा ये है कि मौजूदा निजाम उसकी बात मानता न दिखे.

प्रियदर्शन की बातें यहीं खत्म हो जाती है, लेकिन सवाल भी आम लोगों के लिए यहीं से शुरू होता है कि क्या हम अपने महान नायकों को भुलाकर आरएसएस द्वारा स्थापित किये जा रहे कायर, विश्वासघात के कलंकित खलनायकों को अपने सिर पर बिठाना चाहते हैं या नहीं ? अगर आप यह सोचते हैं कि हमारे महानायकों को भुलाया नहीं जा सकता तो आप भ्रम में हैं. हमें यह याद रखना चाहिए कि इन ब्राह्मणवादी दुश्प्रचार इतने भयानक पैमाने पर करता है कि शानदार से शानदार महानायक भी विलुप्त कर दिये गये हैं. यहां तक कि उन्हें लोकस्मृति तक से मिटा दिया गया है. दुनिया के सबसे महान सम्राट अशोक इस विस्मृति का सबसे शानदार उदाहरण है.

ब्राह्मणवादी दुश्प्रचार की आंधी की धूल ने महान सम्राट अशोक को 2 हजार सालों तक विस्मृत कर दिया गया. वो तो भला हो अंग्रेज विद्वानों का जिन्होंने एक आकस्मिक घटना के फलस्वरूप अशोक के मिले स्तम्भों की खोज और खुदाई कर अशोक के महान व्यक्तित्व को ढ़ूंढ़ निकाला, वरना वे तो सदा के लिए अशोक को विलुप्त कर दिये गए थे. इस मामले में अशोक सौभाग्यशाली थे जो वे ढ़ूंढ़ लिये गये, पर हजारों ऐसे महानायक जरूर होंगे जो ब्राह्मणवादी दुश्प्रचार के धूल भरे आंधी के नीचे दबकर दफन हो गये.

एक महानायक का विलुप्त होना यानी इतिहास के एक अध्याय का खत्म हो जाना होता है. आरएसएस आज यही करने जा रहा है. नाम बदलना इस बड़े षड्यंत्र का केवल पहला पड़ाव है. यही कारण है कि नाम बदलने की संघी कोशिशों का पूरजोर विरोध होना चाहिए, शहरों और सड़कों के नाम में मौजूद हमारा इतिहास मिटाने की संघी साजिश के खिलाफ उठ खड़ा होना होगा, वरना इतिहास बन जाने के लिए तैयार रहिये. नाम में हमारा इतिहास है जनाब ! इसकी रक्षा कीजिए.

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

Donate on
Donate on
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…