Home गेस्ट ब्लॉग जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हट गया तो देश को क्या मिला ?

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हट गया तो देश को क्या मिला ?

10 second read
0
0
269
विनोद शंकर

सवाल है, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हट गया तो देश को क्या मिला ? जनता को क्या मिला ? उत्तर है, एक झूठ क्यूंकि धारा 370 के रहते हुए भी जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, जैसे देश के बाकी राज्य है. लेकिन पूरे देश से भाजपा ने ये झूठ बोल दिया कि धारा 370 के चलते जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं है और इसे खत्म कर दिया.

जहां तक जमीन का सवाल है, ये तो देश के बाकी राज्यों में भी लागू है. आप पूरे देश में आदिवासियों की जमीन (बिहार को छोड़कर) नहीं खरीद सकते हैं. आदिवासी की जमीन सिर्फ़ आदिवासी ही खरीद सकता है. पांचवीं और छठी अनुसूचित वाले इलाकों में तो आप बस भी नहीं सकते हैं, तो क्या वो भारत का हिस्सा नहीं है ? अब ऐसे ही मुद्दों पर भाजपा जनता को आपस में लडायेगी. एक संविधान, एक कानून और एक देश के नाम पर जनता को असली मुद्दों से ध्यान हटाएगी.

जम्मू-कश्मीर की समस्या एक राजनीतिक समस्या है. इसका समाधान भी राजनैतिक है, जिसके लिए न तो अब भारत राजी होगा और न ही पाकिस्तान. संयुक्त राष्ट्र संघ में जनमत संग्रह का प्रस्ताव नेहरू के समय से ही पड़ा हुआ है, जिसकी शर्त है कि भारत और पकिस्तान दोनों अपने-अपने कब्जे वाले हिस्से को पहले छोड़े और जम्मू-कश्मीर की जनता को स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने दे.

जम्मू-कश्मीर की जनता के सामने तीन विकल्प है. पहला, भारत, दूसरा पाकिस्तान और तीसरा जम्मू-कश्मीर के रूप में एक आजाद देश. अब जम्मू-कश्मीर के जनता को इन तीनों विकल्पों में से किसी एक को चुनना है लेकिन भारत और पाकिस्तान के नियत को देख कर लगता है कि ये दोनों अब जनमत संग्रह के लिए कभी तैयार ही नहीं होंगे. और जम्मू-कश्मीर के नाम पर ऐसे ही राजनीति करते रहेंगे.

Read Also –

कश्मीर में युवाओं के हाथ में पत्थर क्यों हैं ॽ
कश्मीर में श्यामाप्रसाद प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु और धारा 370
1990 में कश्मीरी पंडितों के द्वारा श्रीनगर के ‘अलसफा’ अखबार को प्रेषित पत्र
जम्मू-कश्मीर विवादः संवैधानिक और सैनिक समाधान की विफलता
कश्मीर समस्या और समाधन : समस्या की ऐतिहासिकता, आत्मनिर्णय का अधिकार और भारतीय राज्य सत्ता का दमन
जम्मू-कश्मीर : धारा 370 में संशोधन और उसका प्रभावयसीन मलिक : कश्मीरी राष्ट्रीयता के संघर्ष का लोकप्रिय चेहरा
कश्मीर पर मोदी गैंग की नीति 

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…