
गरीबी है कहां
गरीबी का मूल्य
पांच किलो अनाज
मनरेगा
किसान योजना में
छह हजार रुपए
खैरात के लंगर
पांच रुपए थाली
सरकारी आयोजनों में
सामूहिक विवाह
गरीबों को यह सब
अपनी अमीरी लगती है
गरीबी है कहां
मंदिर मस्जिद
नफरत गाय गोबर
तीरथ व्रत त्योहार
सांप्रदायिकता
कच्ची दारू भांग
जुआ सट्टा
अखंड भारत का नक्शा
यह सब उसे
अपनी अमीरी लगती है
गरीबी है कहां
गरीबों को खुद
दिखाई नही दे रही है
मुझे आपको
दिखने न दिखने का
उतना कोई मोल नहीं
खस्ताहालों का यह
आभाषी अमीरी होने का
आभाषी श्रेष्ठ नागरिक होने का
आभाषी अडानी अंबानी
जैसे महसूसने का समय है
दिमाग में ऐसा वैसा कर
भर दिया गया है
कुछ ऐसा ही कुछ वैसा ही
सोच आभाषी बना दी गई है
वास्तविक स्थिति बदल दी गई है
- बुद्धिलाल पाल
24.02.2023
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लॉग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लॉग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]