Home गेस्ट ब्लॉग उत्तर भारत में उन्मादी नारा

उत्तर भारत में उन्मादी नारा

21 second read
0
0
647
’जी न्यूज़’, ’आजतक’, ’रिपब्लिक टीवी, ’सुदर्शन आदि चैनल तो दिन-रात ज़हर उगल रहे हैं. भाड़े के साइबर प्रचारक और साइबर गुंडे सक्रिय हो गए हैं. व्हाट्सअप आदि के जरिये अफवाहों और फासिस्ट प्रचारों का घटाटोप फैला दिया गया है. मोदी सहित भाजपा के नेता अगले ही दिन से धुआंधार रैलियों में जुट गए थे. सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों की लाशों के साथ कई भाजपा नेताओं ने बाकायदा रोड शो किये. उन्मादी देशभक्ति का प्रेत उन आम घरों के अधिकांश लोगों के सिर पर भी चढ़कर नाच रहा है, जो जी.एस.टी., नोटबंदी, रिकार्डतोड़ बेरोज़गारी और आसमान छूती मंहगाई से बेहद परेशान थे और मोदी सरकार को गालियां दे रहे थे.

शक और गहरा हो रहा है ! उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में उन्मादी नारों के साथ जुलूस निकल रहे हैं ! और नारे कुछ इस प्रकार के लग रहे हैं और तख्तियों पर लिखे गए हैं कि –

’हमें नौकरी नहीं बदला चाहिए’,
● ’हम भूखों रह लेंगे पर मोदीजी, बदला लो’,
● ’आम चुनाव रोक दो, पाकिस्तान को ठोंक दो’,
● ’पाकिस्तान की मां की …’,
● ’देश को बचाओ; मोदीजी को फिर से लाओ’…

स्कूली बच्चे भी तख्तियां लेकर जुलूस निकाल रहे हैं. इनमें सरस्वती शिशु मंदिरों के बच्चों के साथ ही प्राइवेट स्कूलों के बच्चे बड़े पैमाने पर शामिल हैं. इन प्राइवेट स्कूलों के मैनेजमेंट से, भाजपा के नेता जुलूस निकलवाने के लिए कह रहे हैं. इन जुलूसों में मुसलमानों को गद्दार और पाकिस्तान-परस्त बताते हुए भी नारे लगाए जा रहे हैं. मुस्लिम आबादी की बस्तियों से गुजरते हुए जानबूझकर तनाव उकसाने और आतंक पैदा करने की कोशिशें की जा रही हैं.




’जी न्यूज़’, ’आजतक’, ’रिपब्लिक टीवी, ’सुदर्शन आदि चैनल तो दिन-रात ज़हर उगल रहे हैं. भाड़े के साइबर प्रचारक और साइबर गुंडे सक्रिय हो गए हैं. व्हाट्सअप आदि के जरिये अफवाहों और फासिस्ट प्रचारों का घटाटोप फैला दिया गया है. देहरादून, उदयपुर, बिहार और देश के कई शहरों में कश्मीरी छात्रों और दुकानदारों पर हमले तो पुलवामा के दूसरे दिन ही शुरू हो गए थे. जम्मू की मुस्लिम बस्तियों पर भी हमला उसी दिन हो गया था.

मोदी सहित भाजपा के नेता अगले ही दिन से धुआंधार रैलियों में जुट गए थे. सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों की लाशों के साथ कई भाजपा नेताओं ने बाकायदा रोड शो किये. उन्मादी देशभक्ति का प्रेत उन आम घरों के अधिकांश लोगों के सिर पर भी चढ़कर नाच रहा है, जो जी.एस.टी., नोटबंदी, रिकार्डतोड़ बेरोज़गारी और आसमान छूती मंहगाई से बेहद परेशान थे और मोदी सरकार को गालियां दे रहे थे.




राममंदिर का मामला फुस्स हो गया था. ’हिन्दू’ अखबार के भांडा फोड़ने के बाद रफ़ालगेट से चेहरे पर कालिख पुत चुकी थी. सी.बी.आई. काण्ड से भी खूब भद्द पिटी थी. महागठबंधन और प्रियंका के राजनीति में उतरने से माहौल बदलने की चिन्ताएं भी थीं. लोग भाजपाइयों को सड़कों पर घेरकर 15 लाख वाले जुमले के बारे में पूछते थे, पर अब ये सारी बातें कहीं नेपथ्य में चली गयी हैं. पुलवामा की घटना के बाद भाजपाइयों के चेहरे खिले हुए हैं.

एक बार फिर यह साबित हो रहा है कि अंधराष्ट्रवादी उन्माद ही फ़ासिस्टों का अन्तिम शरण्य और अन्तिम अस्त्र होता है. बुर्जुआ राष्ट्रवाद के इस विकृत-खूनी रूप के आगे अन्य बुर्जुआ पार्टियों के बुर्जुआ राष्ट्रवाद का रंग काफ़ी फीका पड़ जाता है और वे भी अपने को “देशभक्त“ साबित करने के लिए अन्य सारे मसलों को आलमारी में बंद कर देने को विवश हो जाते हैं.




सोशल डेमोक्रेट भी या तो “देशभक्ति“ की लहर में बहने लगते हैं या इस डर से चुप्पी साध लेते हैं कि उन्हें देशद्रोही क़रार दे दिया जाएगा, या सीधे गलत चीज़ पर उंगली उठाने की जगह मिमियाकर और घुमाफिराकर कूट भाषा में बात करने लगते हैं. याद कीजिए, अमरनाथ यात्रियों पर हमला भी चुनावों के ठीक पहले हुआ था. उरी की घटना भी चुनावों के ठीक पहले हुई थी इसलिए शक तो होता ही है. जिसे नहीं होता वह न तो इतिहास के बारे में कुछ जानता है, न ही फासिस्टों की कार्य-प्रणाली के बारे में, आ रही है बात समझ में ? जिनके आ रही है, वे तो कम से कम जाग जाएं और इन बातों को सभी संभव माध्यमों से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचायें.

  • विजय सिंह





Read Also –

लाशों पर मंडराते गिद्ध ख़ुशी से चीख रहे हैं ! देशवासियो, होशियार रहो !
आक्रोशित चीखें ऐसा कोलाहल उत्पन्न करती हैं, जिसमें सत्य गुम होने लगता है
पुलवामा में 44 जवानों की हत्या के पीछे कहीं केन्द्र की मोदी सरकार और आरएसएस का हाथ तो नहीं ?
पुलवामा : घात-प्रतिघात में जा रही इंसानी जानें
44 जवानों की हत्या के आड़ में फर्जी राष्ट्रवादियों की गुण्डागर्दी




प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]



Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नारेबाज भाजपा के नारे, केवल समस्याओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए है !

भाजपा के 2 सबसे बड़े नारे हैं – एक, बटेंगे तो कटेंगे. दूसरा, खुद प्रधानमंत्री का दिय…