Home कविताएं तुम अकेली मादा नहीं हो

तुम अकेली मादा नहीं हो

0 second read
0
0
637

तुम अकेली मादा नहीं हो

तुम इस बाग की खूबसूरत फूल हो
जिस पर तितलियां
और भौंरे अक्सर मंडराते रहते हैं

इनकी शराफत
काबिले तारीफ होती है
लेकिन सब ऐसे नहीं होते
कुछ राह चलते जानवर
इसे कुचलने की जुर्रत भी करते हैं

धरती के किसी कालखंड से लेकर
शराफत की उच्चतम ऊंचाई का पैमाना
जब तब बदलता रहा है
यह कभी भरोसे का नहीं रहा
और बेहतर है अपने बचाव में कुछ
नागफणि कांटें भी रख लो

तुम्हारा अपना वजूद है
तुम कोई संरक्षित धरोहर नहीं
शो केश में रखी सजावट की वस्तु नहीं
प्रकृति के अप्रतिम जीव जगत में

तुम अकेली मादा नहीं हो
जहां कोई नर तुम्हारे बचाव में आता रहे
अपने बचाव की लड़ाई तुम्हें खुद लड़नी है
प्रकृति ने हर मादा जीव को असीम ताकत दी है
अपने बचाव और संरक्षण के लिए
अगर तुम्हारे पास नहीं है
तो सोचना होगा : क्यों नहीं ?

ऐसा कौन-सा कारक है
जो तुम्हें परतंत्र परावलंबी बनाता है ?
तुम्हें जानना और समझना होगा
उस कारक और उन कारणों को
जो तुम्हें दुर्बल, अस्वाभिक कर देता है ?

चाह से राह और सोच से
इच्छित शक्ति मिलती रही है
लेकिन जब तक तुम कवि कल्पित कोमलांगी
मनोभाव के बस बसाव में हो
तुम्हें सदियों की बेड़ियां ही नसीब होगी

कठिन और कठोर जरूर है
लेकिन दुर्भाग्यवश यही सच है
और आज या कल इससे
रु ब रु होना ही होना है

मुझे नहीं मालूम मंत्रों के मंत्र में बंधना है या नहीं
ये मेरे और तुम्हारे विचार हो सकते हैं
कोई फतवा या फरमान नहीं
मानने न मानने की आजादी

प्रकृति प्रदत्त अवसर हो न कि व्यक्ति
या समूह विशेष की कृपालु वाध्यता

(समस्त महिलाओं से क्षमा याचना सहित)

  • राम प्रसाद यादव
    (18.03.2018)

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles

Check Also

दलित मुक्ति के लिए समर्पित डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर का जीवन – सीपीआई (माओवादी)

भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय कमेटी द्वारा ‘भारत देश में जाति का सवाल-हमारा दृष्टिकोण’ नामक …