हिमांशु कुमार, प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक
समुद्र में एक दफा जब शार्क मछलियों का बहुत ज्यादा शिकार किया गया तो झींगा मछली भी कम हो गई. हालांकि इन झींगा मछलियों को शार्क खाती थी तो होना तो यह चाहिए था कि अगर शार्क कम हुई है तो झींगा मछली बढ़ जानी चाहिए थी लेकिन उल्टा हुआ. शार्क कम हुई तो झींगा भी कम हो गई.
जब वैज्ञानिकों ने शोध की तो उन्हें पता चला कि शार्क के गोबर में जो काई पनपती है, उस पर जो छोटे-छोटे जीव पैदा होते हैं, उन चीजों को खाकर झींगा मछली की आबादी बढ़ती है. तो जैसे ही शार्क खत्म हुई वैसे ही झींगा मछली भी खत्म हो गई.
इसी तरह से एक बार जिम कार्बेट पार्क में जब हाथियों की आबादी कम हुई तो अचानक एक चिड़िया की किस्म खत्म हो गई. जब शोध की गई तो पता चला कि हाथी की लीद में एक कीड़ा पैदा होता है, जो उस लीद को खाता है और उस कीड़े को वह चिड़िया खाती थी. तो जैसे ही हाथी कम हुए, वैसे ही चिड़िया भी खत्म हो गई.
इसी तरीके से हो सकता है किसी दिन किसी पशु, पक्षी या किसी कीड़े के खत्म होते ही इंसान भी झट से मर जाए. आजकल प्रदूषण और फसलों पर जहरीले कीटनाशकों के छिड़काव के कारण मधुमक्खियां बड़ी तादाद में मर रही है. हो सकता है पृथ्वी से मधुमक्खियां खत्म हो जाए और क्योंकि मधुमक्खियों के कारण ही हमारी फसलों में परागण होता है. सब्जियों, फूलों, अनाजों की फसल होती है. संभव है जिस दिन मधुमक्खियां ना रहे. उस दिन इंसान के पास खाने को कुछ भी ना रहे और मधुमक्खियों के इस पृथ्वी से जाते ही मनुष्य भी खत्म हो जाए.
असल में मनुष्य इतना बेवकूफ और घमंडी है कि वह किसी भी चीज को समझने को तैयार नहीं है. और यह घमंड ही मनुष्य के खात्मे का कारण बनेगा. आज जो लोग पर्यावरण और जीवों को बचाने की बात करते हैं, उन्हें कम्युनिस्ट, विदेशी एजेंट या विकास विरोधी कह कर गालियां दी जाती है लेकिन यह नहीं माना जाता कि यह लोग पूरी मानवता को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
मुनाफाखोर पूंजीवादी लोग राष्ट्रवाद और विकास का झांसा देकर हमारी ज़मीनों, नदियों को बर्बाद कर रहे हैं. हमारे नेता इनकी जेब में हैं. दुनिया को बचाने की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले लीजिये. इसे नष्ट करने वालों को ज़ोरदार टक्कर दीजिये. अपनी नहीं तो अपने बच्चों की फिक्र कीजिए. इंसानी अस्तित्व का बने रहना आपके अपने हाथ में है क्योंकि मुनाफाखोर पूंजीपति के पैरोकार यह सरकार और उसकी पुलिस पर्यावरण और जीवों को बचाने की बात करने वाले लोगों को गोलियों से उड़ा रही है, जेलों में डालकर बर्बाद किया जा रहा है.
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें]