एक युद्ध जारी है
आप बिना मेहनत किये अमीर बन जाते हैं
मेहनतकश मजदूर किसान
कड़ी मेहनत के बाद भी गरीब बना रहता है
यह मेहनत की लूट है
आपके बाप दादा ने ज़मीनों पर कब्ज़ा कर लिया था
इसलिए आज आप ज़मीन के मालिक हैं और अमीर हैं
मजदूर और किसान जब भी अपना अधिकार मांगता है
तो आपकी पुलिस मजदूरों और किसानों को मारती है
यह एक तरह का युद्ध है
आपने गरीब के खिलाफ़ युद्ध छेड़ दिया है
आप मेहनत और संसाधनों पर
गैरकानूनी कब्ज़े के बल पर अमीर बने बैठे हैं
इसलिए जो गरीब हैं वो
अपनी गलती से गरीब नहीं हैं
उन्हें गरीब बने रहने पर मजबूर किया गया है
गरीबों के विरुद्ध एक युद्ध जारी है
आप लगातार गरीबों पर हमला कर रहे हैं
आपके ज्यादातर अर्ध सैनिक बल
गरीबों के और आदिवासियों के इलाकों में भेज दिए गए हैं
भगत सिंह ने कहा था कि
हां हम इस युद्ध में शामिल हैं
हम जनता की तरफ से आपको
इस युद्ध का जवाब दे रहे हैं
भगत सिंह ने कहा था कि
आप हमें युद्ध बंदी मानिये और
हमें फांसी देने की बजाय
गोली से उड़ा दीजिए
भगत सिंह ने कहा था कि
यह युद्ध अंग्रेजों के जाने के बाद भी चलता रहेगा
जब तक मेहनतकश की मेहनत और
उत्पादन के साधनों पर अमीरों की लूट
जारी है यह युद्ध जारी रहेगा
अब फैसला आपको करना है
कि आप इस युद्ध में किसकी तरफ हैं ?
आप अगर मज़े में हैं
और देश के करोड़ों गरीबों की हालत से
आपको कोई फर्क नही पड़ता
तो आप हमलावरों के साथ हैं
युद्ध में निष्पक्ष कोई नही होता
निष्पक्ष होना भी चालाकी भरा
एक राजनैतिक फैसला होता है
- हिमांशु कुमार
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]