Home कविताएं अर्थात्…

अर्थात्…

0 second read
0
0
152

अर्थात् कुछ भी हो सकता है
इन दिनों मौसम में कुछ गर्मी है
और कुछ सर्दी भी
तुम इसे बसंत कह सकते हो
अर्थात्, तुम आशावादी हो
मैं इसे गटर से निकल कर
फुटपाथ पर सोने का मौसम कहता हूं
अर्थात्, मैं ज़रा उधड़ी हुई, गंदे बिस्तर से
बाहर निकलने की छटपटाहट में हूं
वो बिस्तर
जो अपनी लाख गंदगियों और दुर्गंध के वावजूद
ओढ़ लेता था मेरी रातों को
गलियों में गश्त लगाते
बूटों की आवाज़ सो जाने के बाद

सड़क हर तरफ़ उग आते हैं युद्ध भूमि में
कल तक, जो मेरा घर था
खेत खलिहान थे
किसी जनरल को पसंद आ गया
अपने टैंकों के वास्ते रास्ते की ख़ातिर

दर ब दर हुआ एक परिवार
सिमट जाता है
कोई दस साल पहले रोपे हुए
एक नीम के नीचे बने बंकर में
उस घर का मुखिया अफ़सोस करता है कि
काश उसने रोपा होता नीम कोई
पचास साल पहले
या, उसके पिता ने रोपा होता इसे
उससे भी पहले

अर्थात्
आदमी शिरकत करता है
अपने आज में
कुछ अफ़सोस के साथ
और अधूरा रह जाता है
घुन लगे फूल की तरह

जो भी हो
मैं इसे बसंत मानकर
गा नहीं सकता फूहड़ गीत

मैं रेशम का कीड़ा
मर जाता हूं अपनी खोल में
बुनते हुए रेशम
इस दरम्यान
आसमान साफ़ हो जाता है
रात भर की बर्फ़बारी के बाद
चीड़ के बुद्धिस्ट जंगल में
खिली हुई धूप
हमारे पैरों तले पिघला रही है बर्फ़

अर्थात्
हम सिर्फ़ एक आबनूसी सिल्वेट से निकल कर
उड़ने को तैयार हैं
धनक के रंगों के साथ

  • सुब्रतो चटर्जी

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

‘Coup pour Coup’ (Blow for Blow) : फ्रांस के टेक्सटाइल महिला मजदूरों की कहानी

‘Coup pour Coup’ (Blow for Blow). यह फिल्म फ्रांस के टेक्सटाइल महिला मजदूरों की कहानी है. …