रविश कुमार, मैग्सेसे अवार्ड प्राप्त पत्रकार
मज़दूर भूखे क्यों चल रहे हैं ? मज़दूरों को मुफ़्त में क्यों नहीं पहुंंचाया गया ? मज़दूरों का क्या होगा ? मिडिल क्लास की सैलरी कम हो गई, उनके घर कैसे चलेंगे ? स्कूलों की फ़ीस कैसे दी जाएगी ? मकान का लोन कैसे चुकता होगा ? सवालों की फ़ेहरिस्त बहुत लंबी है, मगर जवाब एक ही है. हर सवाल का एक ही जवाब है.
एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि ताज़ा सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता पहले से और अधिक बढ़ गई है. जब भी जनता संकट में होती है, प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ जाती है. एक चैनल सर्वे कर डालता है. विजेता को फिर से विजयी घोषित कर देता है.
टाइम्स नाउ ने एक सर्वे किया है. अप्रैल में 71 प्रतिशत लोग कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के फ़ैसलों से खुश हैं. इस बीच महामारी तेज़ी से बढ़ते जा रही है, मगर चैनल का सर्वे कहता है कि मई में उनकी लोकप्रियता 79 प्रतिशत बढ़ गई है. असफलताओं का अंबार लगा है लेकिन कोविड 19 से लड़ने में प्रधानमंत्री की रेटिंग 79 प्रतिशत हो गई है.
पहले वह चैनल ट्विट करता है. फिर मंत्री ट्वीट या री-ट्वीट करने लग जाते हैं. महामारी के पांंव तेज़ी से दौड़ रहे हैं। कई राज्य अब भी टेस्टिंग के मामले में पीछे हैं लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ट्वीट कर रह हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ गई है. कोविड-19 से लड़ने के उनके तरीक़े से जनता खुश हैं.
रेलवे दावा करती थी कि हर दिन एक करोड़ यात्री ढोती है. वो रेलवे दस दिन में साढ़े तीन लाख श्रमिकों को पहुंंचा चुकी है. एक दिन में पैंतीस चालीस हज़ार मज़दूरों को ढो कर रेल मंत्री वाहवाही बटोर रहे हैं. सोलह लोग ट्रेन से कट कर मर गए, रेलमंत्री दो दिन बाद ट्वीट करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है.
प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का बढ़ना ही इस वक्त सारे सवालो का जवाब है. यह सवाल अब नहीं है कि साढ़े तीन लाख मज़दूर को ढो कर वाहवाही बटोरने वाले रेल मंत्री उन लाखों मज़दूरों के बारे में क्या कहेंगे, जो कई दिनों से इस तपती मई में हज़ारों किमी पैदल चल रहे हैं ? जो अपनी जेब से तीन से पांंच हज़ार किराया देकर ट्रकों में भूसे की तरह भरे गए है. जो ट्रक उपभोक्ता का सामान ढोते थे, अब मज़दूर ढो रहे हैं.
अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है. बेरोज़गारी बढ़ गई है. लोगों का आर्थिक जीवन अधर में है. मंत्री खुश हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ गई है. प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को ही जीडीपी घोषित कर देना चाहिए, हर समय बढ़ती हुई नज़र आएगी. जब आप अपने जीवन में झांंकेंगे और वहांं हर चीज़ पीछे जाती नज़र आएगी तो थाली बजाइयेगा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है.
कुछ उत्साही युवाओं ने बॉलीवुड के एक गीत के साथ मोदी के विकास यात्रा के साथ एक वीडियो बनाया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाठकों के लिए हम उस वीडियो को यहां प्रस्तुत कर रहे हैं (सं.) –
Read Also –
नमस्ते ट्रम्प’ का कहर और मोदी का दिवालियापन
अमित शाह के जीवित रहने के ट्वीट का लोगों ने उड़ाया मजाक
कोरोना काल : घुटनों पर मोदी का गुजरात मॉडल
पागल मोदी का पुष्पवर्षा और मजदूरों से वसूलता किराया
[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]