चारों बहनें क्रमवार हीथर, मिमी, बीबी और लॉरी; 1975 में इनकी क्रमवार उम्र 15, 21, 23, और 25 वर्षों, 2013 में बीबी जिनका 61 के उम्र में निधन हो गया था. बीबी लाल गोल घेरे में है.
तस्वीर खींचना एक कला है, परन्तु जब यही कला एक व्यवस्थित तौर पर किया जाता है तब यह कला से भी बढ़कर विज्ञान के लिए दस्तावेज बन जाता है. परन्तु यह कला हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी पर जब सेल्फी खींचने को पागलपन सवार हो जाता है, तब वह महज एक मसखरापन बन जाता है. यहां हम कला को विज्ञान तक पहुंचाने वाले शख्स की हम बात कर रहे हैं, जिन्होंने लगभग पूरे 40 वर्षों तक लगातार एक जैसी तस्वीर खींचते रहे, जो अब एक ऐतिहासिक दस्तावेज बन गया है. अमेरिका के निकोलस निक्सन और उनकी प्रेमिका ‘बीबी’ ने अपनी तीन बहनों (हीथर, मिमी और लॉरी) के साथ सन 1975 में न्यूयॉर्क शहर में सप्ताहांत बिताया था. निकोलस ने उन चारों खूसबूरत औरतों की तस्वीर लेने का फैसला किया. उस समय निकोलस को इस बात का एहसास नहीं था कि यह ऐसी बहुत सारी प्रतिष्ठित तस्वीरों की यह बस एक शुरुआत भर है. चारों बहनों ने प्रतिवर्ष लगभग 40 वर्षों तक एक साथ पोज देती रही, जो ऐतिहासिक बन गया.
लगातार 40 वर्षों तक तस्वीरें खींचने के लिए बस एक ही तरीका अपनाया गया था. चारों बहनें (हीथर, मिमी, बीबी और लॉरी) हर साल एक ही क्रम में खड़ी होती थी. सबसे कम उम्र से लेकर सबसे ज्यादा उम्र तक. सबसे पहली तस्वीर जिसे 1975 में लिया गया था, बहनें क्रमवार 15, 21, 23, और 25 वर्षों की थीं. आखिरी तस्वीर लेने के बाद (लगभग 40 साल बाद) निकोलस को एहसास हुआ कि उनकी तस्वीरों की यह वार्षिक परियोजना दुनिया के साथ साझा करने के योग्य है. निकोलस ने फोटो रिपोर्ट को प्रकाशित करने का फैसला किया, जिसे उन्होंने एक प्रदर्शनी में ‘द ब्राउन सिस्टर्स’ का नाम दिया और दुनिया में प्रसिद्ध हो गई.
यहां हम तस्वीर को अंतिम से शुरू कर रहे हैं. अंतिम तस्वीर सन, 2013 में खींची गई थी. यह अंतिम तस्वीर एक कुछ दिन बाद ही बीबी की मृत्यु हो गई, जिसके बाद तस्वीर लेने का यह सिलसिला रोक दिया गया क्योंकि बची हुई अन्य बहनें अपनी बहन के बाद तस्वीर लेने की यादों को रोक देने का फैसला किया. लगातार लगभग चालीस वर्ष जो असल में एक बहन की मृत्यु के कारण 39 वर्ष तक ही रह गया था, अनेक संकटों और जिन्दगी की जद्दोजहद के बाद भी कायम रखा गया आसान नहीं था. चारों बहनों की एक साथ यह आखरी तस्वीर है और इस तस्वीर के खींचे जाने के महीने बाद, बीबी का दिल के दौरे से निधन हो गया. वह 61 सालों की थी. तीनो बहनों ने इस परंपरा को रोकने का निर्णय लिया. उन्होंने इस परंपरा को 38 वर्षों तक ज़ारी रखा. बेशक वह इस परंपरा को 40 सालों तक ज़ारी रखना चाहती थी लेकिन बीबी के बिना यह पहले जैसा कभी नहीं हो पाता !
पेश है यहां उन तस्वीरों की सिलसिलेवार यादें, जो हर वर्ष बदलते उनके चेहरे के भावों और विकास को प्रदर्शित करता है.
1. वर्ष 2013
2. वर्ष 2012
3. वर्ष 2011
4. वर्ष 2010
5. वर्ष 2009
6. वर्ष 2008
7. वर्ष 2007
8. वर्ष 2006
9. वर्ष 2005
10. वर्ष 2004
11. वर्ष 2003
12. वर्ष 2002
13. वर्ष 2001
14. वर्ष 2000
15. वर्ष 1999
16. वर्ष 1998
17. वर्ष 1997
18. वर्ष 1996
19. वर्ष 1995
20. वर्ष 1994
21. वर्ष 1993
22. वर्ष 1992
23. वर्ष 1991
24. वर्ष 1990
25. वर्ष 1989
26. वर्ष 1988
27. वर्ष 1987
28. वर्ष 1986
29. वर्ष 1985
30. वर्ष 1984
31. वर्ष 1983
32. वर्ष 1982
33. वर्ष 1981
34. वर्ष 1980
35. वर्ष 1979
36. वर्ष 1978
37. वर्ष 1977
38. वर्ष 1976
39. वर्ष 1975
Read Also –
सत्ता के लिए गर्भवती महिला से बड़ा है गर्भवती हथिनी का दुःख
विज्ञान हमें जलवायु परिवर्तन समझा सकता है, तो उसे रोकता क्यों नहीं है ?
क्या इस समय और समाज को एक नई भाषा की ज़रूरत नहीं है ?
[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]