यूनिसेफ रिपोर्ट, जून 2024 : ‘विकसित भारत’ की डींगें और भूख से बिलखते बच्चे
‘ऐसी दुनिया बनाना, जहां हर बच्चे के अधिकारों का सम्मान हो और जहां हर बच्चे का भरपूर विकास हो’, द्वितीय विश्व युद्ध के महा-विनाश के बाद, बच्चों के चहुंमुखी विकास और सुरक्षा के नेक मक़सद से 11 दिसंबर, 1946 को ‘संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन कोष (यूनिसेफ)’ की स्थापना हुई थी. इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है. दुनिया भर में कुल 93 …