देश-दुनिया के राजनीतिक चिंतन में भगत सिंह
संभावनाओं के जननायक भगत सिंह इतिहास में उज्ज्वल उपस्थिति दर्ज करा गए. उन्होंने जीने की औसत उम्र भी नहीं ली. प्रखर नास्तिक बने धर्म के प्रति शंकालु थे. इक्कीसवीं सदी की दहलीज पर भगत सिंह पिस्तौल या बम के आतंक के प्रतीक बनाए जा रहे हैं. जरूरत है, भगत सिंह के मानस की पड़ताल की जाए. उन विचारों को प्रासंगिक …