सर्वाइवरशिप बायस क्योंकि मुर्दे अपनी कहानियां नहीं सुनाते
विश्वभर के तमाम उच्च शिक्षण संस्थानों में सामान्य सापेक्षता का सिद्धांत पढ़ाने के लिए जो मुख्य किताबें दशकों तक प्रयोग होती रही हैं, उनमें से एक है रॉबर्ट वॉल्ड की 1984 में आयी किताब ‘General Relativity’. रॉबर्ट वॉल्ड सामान्य सापेक्षता सिद्धांत पर ही महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक हैं और इस विषय पर सौ के क़रीब शोध पत्र …