कच्चा घड़ा
काम का घड़ा नहीं होता
घड़ा देखने में बस घड़ा होता है
दरका हुआ पक्का घड़ा
काम का घड़ा नहीं होता
घड़ा देखने में बस घड़ा होता है
कुत्ते कितने भूखे थे
मांस का एक टुकड़ा मिलते ही
जर्मन शेफर्ड, बुल डॉग..
सब एक साथ टूट पड़े
गिद्ध कितना भी भूखा हो
मरी ही खाता है
कभी कोई शिकार नहीं करता
किसी मरते को
कभी नहीं मारता
उसके मरने का
संतोषपूर्ण इंतजार करता है
लेकिन ऐसा सब्र
भेड़ियों में दुर्लभ है
जिंदा मुर्दा, हड्डी पसली सब
एक साथ चबा जाता है
शिकार जितना बड़ा हो
संख्या उसकी जितनी हो
एकमुश्त एकजुटता
किसी भी सफल शिकार का
एक मात्र सूत्र है
- राम प्रसाद यादव
विशाखपट्टणम
[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]