Home गेस्ट ब्लॉग सुधा भारद्वाज की बेटी का भावुक संदेश

सुधा भारद्वाज की बेटी का भावुक संदेश

6 second read
0
0
568

सुधा भारद्वाज की बेटी का भावुक संदेश

जानी-मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता सुधा भारद्वाज के जेल में दो साल पूरे होने के मौक़े पर उनकी बेटी ने भावुक संदेश लिखा है. सुधा भारद्वाज को अगस्त 2018 में पुणे पुलिस ने भीमा-कोरोगांव मामले में फ़रीदाबाद स्थित उनके आवास से गिरफ़्तार किया था. अब उन्हें जेल में दो साल पूरे हो गए हैं. उनसे दूर उनकी 23 साल की बेटी मायशा ने इस मौक़े पर एक पत्र लिखा है.

द हिंदू अख़बार में छपे पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘आज के दिन दो साल पहले मां को गिरफ़्तार कर लिया गया था. जब वो हाउस अरेस्ट में थीं, तब स्थितियां अलग थी. मैं उन्हें देख सकती थी, छू सकती थी, बात कर सकती थी. लेकिन जब से उन्हें जेल ले जाया गया, मुझे लगता है कि मेरे दिल के टुकड़े को छीन लिया गया है. ख़ुद को संभालना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है. उनकी गिरफ्तारी के बाद मैं महीनों तक रोयी हूं.’

मायशा भारद्वाज फ़रीदाबाद में अकेली रहती हैं. वो लिखती हैं, ‘जब कोविड-19 महामारी शुरू हुई और क़ैदियों को अपने परिवार वालों से फ़ोन पर बात करने की इजाज़त दी गई, तब मैं हर दिन उनके कॉल का इंतज़ार करती थी. लेकिन उस इंतज़ार का कोई फ़ायदा नहीं हुआ. आख़िरकार 9 जून को मैंने चार महीने बाद उनकी आवाज़ सुनी. तब मैं बहुत ख़ुश भी हुई और भावुक भी.’

वो कहती हैं, ‘मेरी मां ने भारत में रहने के लिए अपनी अमरीकी नागरिकता छोड़ दी और यहां लोगों की सेवा की. लेकिन सरकार कह रही है कि उन्होंने अपनी नागरिकता इसलिए छोड़ी कि वो ग़रीब लोगों का इस्तेमाल करें और सरकार के ख़िलाफ़ उन्हें बरगलाएं. इसलिए मैं पूछना चाहती हूं कि क्या कोई और ऐसा व्यक्ति है जिसने सिर्फ़ अपने देश के लोगों की सेवा के लिए अमरीका की अपनी आरामदायक और अच्छी ज़िंदगी छोड़ दी हो ? और फिर उन्हें देश-विरोधी क़रार दे दिया गया हो ? मेरी दादी (कृष्णा भारद्वाज) जो एक जानी-मानी अर्थशास्त्री हैं, वो मेरी मां को अपने जैसा बनाना चाहती थी लेकिन मेरी मां ने अपना रास्ता चुना; उन्होंने अपने लोगों की सेवा करना चुना. क्या ये देश-विरोधी है ?’

सुधा भारद्वाज का अपराध सिर्फ़ यह है कि उन्होंने मज़दूरों, आदिवासियों व अन्य दबे कुचले तबकों की आवाज़ उठायी, भ्रष्ट अफ़सरों व नेताओं की करतूतों को सामने लाने का प्रयास किया.

अगर देश में कोई जनपक्षधर व्यवस्था होती तो उन्हें सम्मानित किया जाता, उनके कार्यों को सराहा जाता, अन्य लोगों को उनसे प्रेरणा लेने को कहा जाता पर उनको जेल में यातनायें दी जा रही हैं. आओ मिलकर आवाज़ उठायें कि सुधा भारद्वाज सहित जनता की आवाज़ उठाने वाले सभी सामाजिक-राजनैतिक बन्दियों को तत्काल रिहा किया जाये.

Read Also –

भीमा कोरेगांव का केस दलितों के खिलाफ साजिश है
लाॅकडाउन की आड़ में लगातार गिरफ्तारी
‘नीरो एंड कंपनी’ के लॉकडाऊन-अनलॉक का मकसद

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

किस चीज के लिए हुए हैं जम्मू-कश्मीर के चुनाव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए चली चुनाव प्रक्रिया खासी लंबी रही लेकिन इससे उसकी गहमागहमी और…