मैं सिलबट्टे पर लिखी पोस्ट लाइक नहीं करती
मुझे सिलबट्टे पर पिसे मसाले से
मध्यकालीन सामंती युग की महक आती है
मैंने सिलबट्टे पर दालें पीसी हैं
उस वक़्त मेरे हाथों में होनी चाहिए थीं किताबें
इम्तिहान के दिनों में भी
मेरा क़ीमती वक़्त खा जाता था सिलबट्टा
सिलबट्टा शब्द कानों में पड़ते ही
मुझे अपनी हथेलियों में दिखाई देती हैं गांठें
परिवार स्मृद्धि के दिनों में याद करता है
हरी मिर्च की चटनी, जो मुफलिसी में पीसी गई थीं
मुझे चटनी का स्वाद याद नहीं आता
मैं महसूस करती हूं अपनी हथेलियों की जलन
अत्याधुनिक मशीनों का प्रयोग करते हुए
पुरुष सिलबट्टे पर संस्मरण लिखते हैं
हाथ की तहरीर नहीं होती उनकी अभिव्यक्ति
टाइपिंग के माध्यम से लिखते हैं वे
हल की जगह बम आ गया है उनके हाथों में
वे अब युद्ध निर्णायक हैं, पूंजीपति हैं
लगातार घटती जा रही है मज़दूर की संख्या !!
- मेहजबीं
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]