Home गेस्ट ब्लॉग शहर जलता रहा, सत्संग चलता रहा

शहर जलता रहा, सत्संग चलता रहा

7 second read
0
0
886

शहर जलता रहा, सत्संग चलता रहा

Manmeetमनमीत, सब-एडिटर, अमर उजाला

इधर हम हिन्दू-मुस्लिम फसाद में उलझे रहे, उधर चीन अपने को मजबूत करता रहा. हम सड़कों पर उतर कर अपने धर्म पर गर्व करते रहे तो उधर चीन अपनी सीमाओं का विस्तार करता रहा. हमारी नजर चीन की इस हरकत पर नहीं गयी. कैसे जाती हमारी नजर तो सुप्रीम कोर्ट के उस जिरह पर थी, जिससे हमारा धर्म विजय पताका फहराता. हम धर्म के नशे में धुत होकर भगवान को दूध पिलाते रहे, उधर नास्तिक चीन सुपर पावर बन गया.

मेरी बात आप लोगों को नाराज कर सकती है लेकिन ये ही सत्य है. हमारी पूरी कौम को अल्पसंख्यकों का डर दिखाया गया ताकि बहुमत का वोट मिल सके. इसी डर के चलते, हमारी नई पीढ़ी बौद्धिक रूप से खोखली हो गयी. वो मार डालो, काट डालो, मसल डालो से आगे न सोच सकती है और न ही वक्त को बदल सकती है.

आपका भगवान आपको बचाने कभी नहीं आया. वो आगे भी नहीं आयगा. वो तब भी नहीं आया जब आप ढाई सौ सालों तक गुलाम रहे, वो तब भी नहीं आया जब आप भुखमरी और आपदाओं में मर खप रहे थे. हमारी बड़ी आबादी डेंगू, हैजा, कुपोषण और बाढ़ में निपट गयी. तब भी कोई नहीं आया.

चीन को ये अक्कल बहुत पहले आ गयी थी इसलिए भारत से आज़ादी दो साल बाद मिलने के बाद भी वो आज वहां खड़ा है, जहां आप भी हो सकते थे. भारत ने तो अंग्रेज़ों की गुलामी की, जबकि चीन पर सात से ज्यादा देशों का कब्जा था, जिसे यूरोपीय लोग ‘Cutting Cake of China Theory’ कहते थे.

जब उन्हें आज़ादी मिली तो उनकी हालत हमसे भी गयी गुजरी थी. हमें तो फिर भी अंग्रेज़ों ने गुलामी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पोस्टल सर्विस, पर्यटन स्थल और रेलवे दिया. चीन को केवल अफीम की खेती मिली, जिससे वहां के 80 फीसद युवा 1930 तक अफीमची थे. लेकिन, उन्हें फिर अक्कल आयी और सबसे पहले उन्होंने अपना जहिलपन और कूपमण्डूक होना छोड़ा.

हमारा बड़ा दुश्मन पाकिस्तान नहीं है, चीन है. पाकिस्तान इसलिए नहीं है, क्योंकि वो भी हमारी तरह अपनी युवा पीढ़ी को धर्म पर गर्व करना ही सीखा पाया है. देखो, एक मुस्लिम कट्टरपंथी देश का क्या हाल है. लेकिन, हमने फिर भी पाकिस्तान की तरह बनना ही ज्यादा बेहतर समझा और चीन बिना भगवान को माने ही कहांं पहुंच गया !

अभी भी वक्त है. मन्दिर-मस्जिद को छोड़ो. विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी खोलो. स्कूली शिक्षा पूरी तरह नि:शुल्क करो, अनुसंधान में खर्च बढ़ाओ, जातिवाद छोड़ो, सब मिलकर रहो और देश को मजबूत करो.

Read Also –

चीनियों ने मोदी की मूर्खता और धूर्तता को उजागर कर दिया
भारत, चीन के साथ सम्बन्ध खराब क्यों कर रहा है ?
चीनी हमले से अन्तर्राष्ट्रीय मसखरा मोदी की बंधी घिग्गी
अगर चीन ने आज भारत पर युद्ध की घोषणा की तो क्या होगा ? 

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…