Home लघुकथा आग का बीज

आग का बीज

2 second read
0
0
41

एक छोटे गांव में एक विधवा स्त्री पेलाग्रे रहती थी, जिसका बेटा पावेल मजदूरों की हड़ताल में शामिल हो गया था. गांव के जमींदार और पुलिस उसे ‘गद्दार’ कहते थे.

पेलाग्रे पहले डरती थी, उसे लगता था कि उसका बेटा गलत रास्ते पर है. लेकिन एक रात पावेल घर आया, उसकी आंखों में चमक थी. उसने मां से कहा, ‘हम सिर्फ रोटी नहीं मांग रहे, हम इंसाफ मांग रहे हैं.’

उसने एक किताब दी, जिसमें मजदूरों की एकता और क्रांति की बात थी. पेलाग्रे जो कभी पढ़ी नहीं थी, रात भर मोमबत्ती जलाकर उसे समझने की कोशिश करती रही.

अगले दिन पुलिस पावेल को पकड़ने आई. पेलाग्रे ने दरवाजा बंद कर दिया और चिल्लाई, ‘मेरे बेटे को नहीं ले जाओगे !’ पुलिस ने उसे पीटा, लेकिन गांव के लोग जमा हो गए. एक औरत चीखी, ‘हम सब पावेल हैं !’

भीड़ बढ़ती गई. पेलाग्रे के हाथ में वही किताब थी, जिसे उसने हवा में लहराया. पुलिस भाग खड़ी हुई. उस रात गांव में आग का एक बीज बोया गया, जो धीरे-धीरे जंगल की आग बनने वाला था.

पावेल जेल में था, लेकिन पेलाग्रे अब चुप नहीं थी. वह गांव-गांव गई, किताबें बांटी और बोली, ‘यह मेरे बेटे की लड़ाई नहीं, हम सबकी लड़ाई है.’

  • मैक्सिम गोर्की

 

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लॉग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लॉग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate

Load More Related Articles

Check Also

अप्रैल फूल दिवस 1 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है ?

1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाने की परंपरा 1564 में फ्रांस में कैलेंडर परिवर्तन से जुड़ी प्रती…