चौबीस हजार की मौत का
एक भी सबूत नहीं मिला
असल में यह सामूहिक हत्या नहीं
किसी वर्ग विशेष के प्रति फैलाई कोई नफरत भी नहीं
बल्कि अरब सागर से उठा
तब एक क़ुदरती बवंडर था
जो उठा और तबाह कर चला गया, नियमत:
किसी को ज़िम्मेवार ठहराया नहीं जा सकता
क़ुदरत तो क़ुदरत है
न इसे कैद कर सकते हैं
न उस पर मुक़दमा ही दायर कर सकते हैं
हमें अपने जांच एजेंसियों पर
पूरा भरोसा है
हमारी न्यायप्रिय प्रिय न्यायशाला
दूध का दूध
पानी का पानी करती आई है
हमेशा से यह गंगा की तरह निर्मल
सीता मैया की तरह अग्नि परीक्षित पवित्र रही है
हत्यारा हो या मुखबिर
क्लीन चिट पाकर
भारत रत्न पा सकता है
देश का पीएम
गृहमंत्री, गृह राज्य मंत्री बन सकता है
हमें अपने गौरवमय लोकतंत्र पर गर्व है
अतीत में
कभी छापे पड़ते होंगे
अब छापे नहीं चीज़ों के सर्वे होते हैं
कि चीज़ें कहां से निकलीं, और
चीज़ें कहां तक किसके पास पहुंचीं
इससे खूबसूरत प्रगतिशीलता का
दूसरा नमूना क्या हो सकता है
हम ऐसे ही
एक भारत
श्रेष्ठ भारत नहीं हैं
हम ऐसे ही विश्व में
विश्वगुरु होने के
दावे नहीं ठोकते
- राम प्रसाद यादव
[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]