Home लघुकथा रियेना के ट्वीट पर पत्रकार-चौधरी वार्ता

रियेना के ट्वीट पर पत्रकार-चौधरी वार्ता

0 second read
0
0
461

रियेना के ट्वीट पर पत्रकार-चौधरी वार्ता

पत्रकार : रिहाना ने भारत के अंदरूनी मामले में दख़ल दी है, आपका क्या कहना है इस पर ??
चौधरी : कौण रेहाणा ??

पत्रकार : अमेरिका की गायक है.
चौधरी : तो क्या बोली वो ??

पत्रकार : किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है.
चौधरी : यो ट्वीट क्या हो ??

पत्रकार : अरे उसने लिखा है किसानों के समर्थन में.
चौधरी : तो तुझे क्या परेसानी है ??

पत्रकार : भारत अपने मामले में विदेशी दख़ल बर्दाश्त नहीं करेगा.
चौधरी : तेरी बात हौवे उससे ? अगर होती हो तो उसे एक संदेश देना था.

पत्रकार : बताइए क्या संदेश देना है ??
चौधरी : क्या नाम बताया था तूने, रेहाणा बाजी. बाजी से धन्यवाद बोल दियों और बोलियों कि तुझ जैसे पत्रकार जो कल तक किसानों को आतंकवादी, ख़ालिस्तानी, पाकिस्तानी, उग्रवादी बता रहे थे, आज उनके कारण हमें भारतीय और इस मामले को आंतरिक मामला बता रहे हैं.

पत्रकार : ठीक है, अब में चलता हूंं.
चौधरी : बाजी से बात हो तो मेरी राम राम जरूर बोलियों.

  • इब्न ए आदम बजरिये अनिता संजीव

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • देश सेवा

    किसी देश में दो नेता रहते थे. एक बड़ा नेता था और एक छोटा नेता था. दोनों में बड़ा प्रेम था.…
  • अवध का एक गायक और एक नवाब

    उर्दू के विख्यात लेखक अब्दुल हलीम शरर की एक किताब ‘गुज़िश्ता लखनऊ’ है, जो हिंदी…
  • फकीर

    एक राज्य का राजा मर गया. अब समस्या आ गई कि नया राजा कौन हो ? तभी महल के बाहर से एक फ़क़ीर …
Load More In लघुकथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नारेबाज भाजपा के नारे, केवल समस्याओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए है !

भाजपा के 2 सबसे बड़े नारे हैं – एक, बटेंगे तो कटेंगे. दूसरा, खुद प्रधानमंत्री का दिय…