अमेरिका कभी भी रुस से सीधे युद्ध नहीं कर सकता. रुस एक शक्तिशाली देश है – पेंटागन से लीक हुई खबर
रुस के अस्तित्व पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. और स्वस्थ दिमाग और अच्छी यादाश्त वाला कोई भी शख्स रुस के खिलाफ परमाणु हमला करने पर विचार भी नहीं करेगा – व्लादिमीर पुतिन, रुसी राष्ट्रपति
रूस और अमेरिका में इस समय आपात सायरन बज रहे हैं. दोनों देश इन सायरनों के जरिए अपने नागरिकों को परमाणु हमले के दौरान जरूरी गाइडलाइन का पालन करने की ट्रैनिंग दे रहे हैं. वाशिंगटन में सामान्य नागरिक जीवन बेहद खौफजदा है. आर्थिक रूप से ठीक-ठाक हैसियत रखने वाले लोग अमरीकी घनी आबादी वाले शहरों से छोटे मोटे शहरों की तरफ कूच कर रहे हैं.
अमरीकी समाचारों के अनुसार पिछले महीने सितंबर माह में मंहगे शहरों में प्रापर्टी के दाम आधे से कम हो चुके हैं. अमरीकी सरकारी एजेंसी ‘नागरिक विस्थापन परिषद’ में पिछले महीने 39 लाख लोगों ने आनलाइन अपने ठिकाने बदलने के लिए सरकार को सूचना दी है और यह आंकड़ा अनियंत्रित तरीके से बढ़ रहा है. इसका साफ मतलब है कि अमरीकी खुफिया एजेंसियों के पास रूस के न्यूक्लीयर अटैक की पुख्ता जानकारी है.
रूसी रक्षा विभाग के प्रमुख सलाहकार व पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि अमरीका, ब्रिटेन, पोलैंड, जर्मन हर हाल में रूस से भिड़ने का अंजाम भुगतेंगे. उधर अमरीका में राष्ट्रपति चुनावों ने भी यूक्रेन को मदद की राह पर रोड़े अटका दिये हैं. यूक्रेन में रूसी हमले बहुत अधिक आक्रामक हो चुके हैं. गुरुवार रात यूक्रेन में अलग-अलग जगहों से कुल 783 यूक्रेनी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
रूसी सैन्य अधिकारियों के मुताबिक इन यूक्रेनी सैनिकों के पास लड़ने के लिए हथियार नहीं थे, पिछले दो दिनों में 976 यूक्रेनी सैनिक अपनी जान गंवा चुके हैं. नुकसान के मामले में रूस भी इस समय युद्ध के दंश झेल रहा है. यूक्रेनी सेना ने रूसी सीमाओं के भीतर ड्रोन व क्लस्टर बमों से हमले किये हैं, जिसके बदले में रूसी सेना ने यूक्रेन में दर्जन भर फास्फोरस बमों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है.
पेंटागन व यूक्रेनी रक्षा विभाग अब सार्वजनिक तौर पर मान रहा है कि यूक्रेन अब हार चुका है. वह रूस से नहीं जीत सकता. पुतिन के हौंसले बुलंद होने की एक खास खबर ये भी है कि अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन से एक ऐसी खबर लीक हो गई है जिससे नाटो देशों के होश फाख्ता हो गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘अमरीका कभी भी रूस से सीधे तौर पर युद्ध नहीं करेगा. वह अमरीकी हितों पर बढ़ रहे रूसी दबाव के विरोध के लिए अपने समर्थक देशों की जमीन का इस्तेमाल करेगा.’
दो दिन पहले रूस ने एक और सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण कर तीसरे विश्व युद्ध पर अपनी फतह की दहाड़ छोड़ दी है. अमरीकी रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार ‘रूस ने उस बहुप्रतीक्षित स्काईफॉल मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है, जिसे रोकने और ट्रैस करने के लिए अभी तक दुनिया के किसी भी देश के पास तकनीक नहीं है. स्काईफॉल मिसाइल एक आण्विक हथियार है, इसकी मारक क्षमता असीमित है और यह पृथ्वी के कई बार चक्कर लगा सकता है. सबसे बड़ी बात यह आसमान में भी वर्षों तक घूमते रह सकता है.’
फिलहाल रूस यूक्रेन युद्ध के साथ इस्राइल व फिलिस्तीन के बीच भी लगभग युद्ध भड़क चुका है. फिलिस्तीन कट्टरपंथी हमास ने इस्राएल पर हमले कर लगभग 40 लोगों की जान ले ली है, फिलिस्तीन के गजा पट्टी क्षेत्र में इस्राएल ने भी हमले किए हैं, जिसमें भारी जान-माल के नुकसान की खबर है. एक ओर जहां अमरीका ने इस्राएल का साथ देने की बात कही है वहीं दूसरी ओर ईरान ने भी फिलिस्तीनी हमास संगठन के हमलों का समर्थन कर दिया है.
उधर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूक्रेन द्वारा रूस में क्लस्टर बमों के हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमरीका के उकसावे का अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली है. उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति ने रूस में यूक्रेनी हमलों पर कहा है कि रूस की आक्रामकता का रुख साफ होना चाहिए. रूसी नागरिकों का पुतिन पर यूक्रेन में परमाणु हमले का दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पुतिन एक साथ अमरीका, ब्रिटेन को खत्म करने की योजना बना रहे हैं.
पुतिन ने साफ कह दिया है- ‘हम परमाणु हथियारों की प्रदर्शनी के लिए हथियार नहीं बना रहे हैं. हम अपनी तरफ से परमाणु हमले की पहल नहीं कर रहे हैं और न ही हम अपने शत्रु देशों को परमाणु हमला करने का मौका देंगे.’
- ऐ. के. ब्राईट
Read Also –
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]