Home ब्लॉग आभा का पन्ना गर्वित रंडियां : मेरी कोई बेटी हुई तो मैं उसको अरुंधति रॉय और शेहला रशीद जैसी ही रंडी बनाऊंगी…!

गर्वित रंडियां : मेरी कोई बेटी हुई तो मैं उसको अरुंधति रॉय और शेहला रशीद जैसी ही रंडी बनाऊंगी…!

2 second read
0
0
1,079
गर्वित रंडियां : मेरी कोई बेटी हुई तो मैं उसको अरुंधति रॉय और शेहला रशीद जैसी ही रंडी बनाऊंगी...!
गर्वित रंडियां : मेरी कोई बेटी हुई तो मैं उसको अरुंधति रॉय और शेहला रशीद जैसी ही रंडी बनाऊंगी…!
आभा शुक्ला

सच बताऊं, यदि गलत के लिए आवाज उठाना, समानता और बराबरी की ख्वाहिश रखना, धर्मनिरपेक्ष होना, मानवता को धर्म और राजनीति से ऊपर रखना यदि रंडी होना है, तो गर्व होना चाहिए हमें खुद को रंडी कहे जाने पर…!

यकीं मानिये, अब देश और समाज को अरुंधति रॉय, स्वरा भास्कर, शेहला रशीद जैसी सो-काल्ड रंडियों की ही जरूरत है, हनीप्रीत, और राधे मां जैसी देवियों की नहीं…!

इस शब्द को ऐसी-ऐसी महिलाओं के लिए प्रयोग किया उन्होंने कि अब ये शब्द गाली न होकर सम्मानित हो गया मेरे लिए…!

जब ठेठ गोडसेवादी लोग और ये कट्टर कटहल किसी महिला को रंडी कहते हैं तो एक खुशनुमा एहसास होता है मुझे कि चलो एक महिला और जाग गई…!

यदि कभी मेरी कोई बेटी हुई तो मैं उसको अरुंधति रॉय और शेहला रशीद जैसी ही बनाऊंगी….बस उसको रंडी कह कर आशीर्वाद आप दे देना….!

Read Also –

प्रिय अंडों और नफरती चिंटुओं…, फ्लॉवर समझा है क्या, फायर है हम…!
मोदी जी, मेहरबानी करके अब आप हट जाइये – अरुंधति रॉय
हर लड़की में दीपिका होनी चाहिए
हिंदू राष्ट्रवाद का खौफ़नाक मंजर : अरुंधति की किताब ‘आज़ादी’ से
तिलक से दिशा रवि तक राजद्रोह का ज़हर
बोलने की आज़ादी और नाकाम होता लोकतंत्र

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles

Check Also

भारत सरकार बस्तर के बच्चों की हत्या और बलात्कार कर रहा है

आज़ादी के अमृतकाल का जश्न मना रही भारत की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासी युवाओं…