सुनसान पड़े खंडहर केे
बचे हुए अकेले दरवाजे पर
सांकल चढ़ाकर
गुम हो गये सपने
किसी बियाबान में
अकविता बनती रही
जबसे तुमने डरना सीखा है
उन भारी बूटों की आवाज़ से
संगीनों की चमक से
जबसे तुमने
सौ दिनों की मज़दूरी से
पेट पालना सीखा है साल भर
जबसे तुम
इच्छा के विरुद्ध जाकर
पदार्पण होते आये हो
इस संसार में
अकविता
प्रकट होती रही
तुह्मारे टेढ़ी मेढ़ी ऊंगलियों में
मिट्टी को दांतों से पकड़े
शिराओं में बहते सपनों से मुंह फेरते
तुह्मारी वनवासी प्रतिबद्धता
वनस्पति के साथ
एकात्म होने में
अकविता
बनती रही
जब जब उस मटमैले दीवार पर
उभर आयी है छाया
दो पशुओं के संभोग का ।
अकविता बनती रही
जब जब मसीहा की तलाश में
रहा है आदमी.
2
जब भी
और जिस किसी ने भी
तुम्हें अपनी कोहनियों
और घुटनों के बल पर चल कर
एक लाल निशान पर
निशाना साधने की ट्रेनिंग दी है
सबसे पहले उसने तुम्हें
एक सरीसृप बनने की
ट्रेनिंग दी है.
- सुब्रतो चटर्जी
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]