दुनिया में लाखों जंग हुए हैं और अरबों लोगों की जानें गई है. सैनिकों की जान जाने वालों की लिस्ट भी कई बार सही नहीं बन पाती और लाखों सैनिकों की लाशें गुमानाम रह जाती है. परन्तु, शायद दुनिया के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब युद्ध लड़ रहे सैनिकों की लिस्टें सार्वजनिक की गई हो. अमेरिकी साम्राज्यवाद के इशारे पर अमेरिकी टट्टू जेलेंस्की की ओर से यूक्रेन में ‘युद्ध’ लड़ रहे रूसी सैनिकों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी गई है. इस लिस्ट में रूसी सैनिकों का व्यक्तिगत डाट है, जिसमें रूसी सैनिकों के नाम, कार्मिक संख्या और सेवा का स्थान है. इस लिस्ट में यूक्रेन में युद्ध लड़ रहे 1 लाख 20 हजार रूसी सैनिकों का डाटा है. यूक्रेन की संस्था सेंटर फॉर डिफेंस स्ट्रैटेजीज ने 120,000 रूसी सैनिकों के नाम लिए हैं, जो यूक्रेन के क्षेत्र में लड़ रहे हैं.
रूसी सैनिकों के इस व्यक्तिगत डाटा को प्राब्दा ने प्रकाशित किया है. किसी भी देश के सैनिकों के इस तरह व्यक्तिगत डाटा को प्रकाशित करना विरोधी सैनिकों पर मनोवैज्ञानिक दवाब डालना है ताकि उसके मनोबल को तोड़ा जा सके. बहरहाल अमेरिकी टट्टू जेलेंस्की के द्वारा यूक्रेन की सीमा में लड़ रहे रूसी सैनिकों के नाम जारी करने के बाद रूसी सैनिकों के मनोबल पर कितना असर पड़ेगा यह तो भविष्य की बात है, लेकिन इस सूची ने एक गलत दृष्टांत को जन्म दिया है. वैसे भी अमेरिका सही करता ही कब है. वह तो हमेशा ही दुनिया में गलत दृष्टांत ही पैदा करता है. बहरहाल हम भी इस लिस्ट को यहां प्रकाशित कर दे रहे हैं ताकि दुनिया यह जान सके अपराध केवल हथियार के बूत नहीं किया जाता है, डाटा के जरिये भी किया जाता है.
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]