Home ब्लॉग CPI (माओवादी) के पीबी सदस्य ‘कटकम सुदर्शन’ की सत्ता द्वारा ईलाज बाधित करने से हुई शहादत

CPI (माओवादी) के पीबी सदस्य ‘कटकम सुदर्शन’ की सत्ता द्वारा ईलाज बाधित करने से हुई शहादत

20 second read
0
0
486
CPI (माओवादी) के पीबी सदस्य 'कटकम सुदर्शन' की सत्ता द्वारा ईलाज बाधित करने के कारण हुई शहादत
CPI (माओवादी) के पीबी सदस्य ‘कटकम सुदर्शन’ की सत्ता द्वारा ईलाज बाधित करने के कारण हुई शहादत

5 जून से 3 अगस्त तक पूरे देश में कामरेड आनंद संस्मरण सभाओं का आयोजन करें ! – केन्द्रीय कमिटी, सीपीआई (माओवादी)

भारत की क्रूर सत्ता देश की मेहनतकश जनता के आंखों का तारा बन चुकी सीपीआई (माओवादी) के क्रांतिकारी बेटों की हत्या करने का एक नया तरीका खोज निकाला है. वह है गुरिल्ला जोनों में गुरिल्ला युद्ध चला रहे सीपीआई (माओवादी) के बहादुर बेटों की घेराबंदी कर गला घोंटकर मौत की घाट उतारने के लिए जीवन रक्षक दवाईयों व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता को काटने की क्रूर कोशिश. जिस कारण उम्र बढ़ने से बीमारियों का शिकार होने वाले नेता ईलाज के अभाव में असमय शहीद हो रहे हैं.

विगत वर्षों भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पोलिट ब्यूरो सदस्य और बिहार झारखंड के प्रभारी कॉ. अरविंद कुमार, जो बिहार-झारखंड गुरिल्ला जोन में मौजूद थे और विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे थे, की सत्ता ने घेराबंदी डालकर उनके ईलाज व दवाईयों की आपूर्ति को काटकर उन्हें 21 अप्रैल, 2018 को असमय शहीद कर दिया. ठीक इसी तरह अब नक्सलबाड़ी, श्रीकाकुलम के क्रांतिकारी संघर्ष के बाद के समय की पहली पीढ़ी की क्रांतिकारी नेताओं में से एक सीपीआई (माओवादी) के पोलिट ब्यूरो सदस्य और वरिष्ठ माओवादी सिद्धांतकारों में से एक आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की दण्डकारण्य के गुरिल्ला जोन में 31 मई की दोपहर सत्ता द्वारा ईलाज आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने के कारण हृदयाघात से शहीद हो गये.

इन वरिष्ठ सैद्धांतिक कॉमरेडों की शहादत से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) को गहरा झटका लगा है. जिसकी जानकारी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केन्द्रीय कमिटी के प्रवक्ता अभय ने 2 जून को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अभय ने कटकम सुदर्शन को सैल्यूट करते हुए अपनी पार्टी और जनता से आह्वान किया है कि 5 जून से 3 अगस्त तक पूरे देश में कामरेड आनंद संस्मरण सभाओं का आयोजन करें और भारत की क्रांतिकारी आंदोलन के नेता, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय कमेटी, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड आनंद (कटकम सुदर्शन) को अंतिम सलाम दें.

विज्ञप्ति के अनुसार, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य कामरेड आनंद (कटकम सुदर्शन) की गंभीर अस्वस्थता के कारण 2023, मई 31  की दोपहर 12:20 बजे दण्डकारण्य के गोरिल्ला जोन में आखिरी सांस ली. क्रानिक ब्रांकाईटिस, मधुमेह, अधिक रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) आदि समस्याओं से पीड़ित होने की कारण हृदय गति रुक जाने से शहादत प्राप्त की. सैकड़ों की संख्या में पार्टी, जनमुक्ति छापामार सेना (पीएलजीए), कार्यकर्ताओं, नेताओं, कमाण्डरों ने उनका संस्मरण सभा में शामिल होकर क्रांतिकारी रिवाजों के साथ अंत्येष्टी की.

इसके साथ ही कटकम सुदर्शन की शहादत पर सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय कमेटी तीव्र दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें क्रांतिकारी जोहार अर्पित किया. उनकी जीवनसाथी, उनके परिवार सदस्यों व बंधू मित्रों के प्रति गहरी सहानुभूति, संवेदना प्रकट करते हुए देशभर में 5 जून से 3 अगस्त तक गांवों, शहरों, महानगरों, स्कूल-कालेजों, विश्वविद्यालयों, औद्योगिक एवं सेवा क्षेत्रों की सभी कार्यस्थलों में कामरेड आनंद (कटकम सुदर्शन) की संस्मरण सभायें आयोजन कर भारतीय क्रांति के लिए उनके द्वारा दी गई योगदान को याद करने, उनके शहादत को ऊंचा उठाने के लिए देश की जनता को भारत कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की केंद्रीय कमेटी आह्वान करती है.

कामरेड आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन का क्रांतिकारी जीवन

कामरेड आनंद ने 69 साल पहले बेललमपल्‍ली शहर के एक मजदूर परिवार में जन्म लिया था. महान नक्सलबाड़ी, श्रीकाकुलम संघर्षों के प्रेरणा से 1974 में माइनिंग डिप्लोमा छात्र के रूप में रहते हुए उन्होंने क्रांतिकारी संघर्ष में कदम रखा. 1974 में रेडिकल छात्र संगठन निर्माण करने में सक्रिय भूमिका निभाया था. बाद में बेल्लमपल्ली पार्टी सेल सदस्य बनकर सिंगरेणी मजदूर संघर्ष, रेडिकल छात्र, युवा संघर्षों में मुख्य भूमिका निभाया. 1978 में लक्सेट्टीपेटा-जन्नारम इलाका में पार्टी ऑर्गनाइजर की जिम्मेदारी लेकर किसानों को क्रांतिकारी संघर्ष में गोलबंद किया.

1980 में आदिलाबाद जिला कमेटी सदस्य होकर दण्डकारण्य इलाकों में क्रांतिकारी संघर्ष को विस्तार करने के लिए पार्टी द्वारा किये गये प्रयास में भाग लिया. इसके तहत आदिलाबाद जिले के आदिवासी किसानों को क्रांतिकारी संघर्ष में गोलबंद किया. इसके बाद वे जिला कमेटी सचिव की जिम्मेदारी लिये. इंद्रवेल्ली आदिवासी किसान संघर्ष के लिए वे प्रत्यक्ष रूप में नेतृत्व प्रदान किया. 1987 में दण्डकारण्य फॉरेस्ट कमेटी के लिए चुनकर दण्डकारण्य क्रांतिकारी संघर्ष के निर्माताओं में से वे भी एक मुख्य भूमिका निभाये.

केंद्रीय कमेटी सदस्य और पोलित ब्यूरो सदस्य के रुप में सैद्धांतिक भूमिका

1995 में उत्तर तेलंगाना स्पेशल जोनल कमेटी सचिव की जिम्मेदारी लिया. उसी साल अखिल भारतीय विशेष अधिवेशन (ए.आई.एस.सी) में केंद्रीय कमेटी सदस्य के रूप में चुने गये. 2000 में हुई भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्सवार) की 9वीं कांग्रेस में और एक बार केंद्रीय कमेटी सदस्य के रूप में चुनकर पोलित ब्यूरो सदस्य बन गये. देशव्यापी क्रांतिकारी आंदोलन को समन्वय के साथ चलाने के लिए उस दौरान पार्टी रीजनल ब्यूरोओं का निर्माण किया. तब वे सेंट्रल रीजनल ब्यूरो (सीआरबी-मध्य रीजनल ब्यूरो) सचिव की जिम्मेदारी लिये.

2004 में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्सवार), माओइस्ट कम्युनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया (एम.सी.सी.आइ.) विलय होकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) आविर्भाव हुआ. 2007 में हुई एकता कांग्रेस-9वीं कांग्रेस में फिर से वे केंद्रीय कमेटी व पोलित ब्यूरो सदस्य होकर मध्य रीजनल ब्यूरो सचिव की जिम्मेदारी निभाते आये. 2004 से 2017 तक वे मध्य रीजनल ब्यूरो (सीआरबी) सचिव की जिम्मेदारी संभाले लेकिन अस्वस्थता के चलते स्वेच्छापूर्वक सी.आर.बी सचिव के जिम्मेदारी से हटके सी.आर.बी. सदस्य के रूप में, पोलित ब्यूरो सदस्य के रूप में अपनी भूमिका निभाते रहे.  सी.आर.बी. सचिव के रूप में रहते समय सी.आर.बी मीड़िया प्रवक्ता के रूप में, विगत दो सालों से केंद्रीय कमेटी मीडिया प्रवक्‍ता के रूप में सक्रियतापूर्वक काम किये.

नक्सलबाड़ी, श्रीकाकुलम संघर्ष के बाद के समय की पहली पीढ़ी के क्रांतिकारी नेताओं में से एक सक्रिय नेता के रूप में वे लगभग 5 दशकों तक भारत की क्रांति के लिए योगदान दिये. इस क्रांतिकारी आंदोलन के लम्बे प्रस्थान में अनेक मुख्य जिम्मेदारियां लेकर सक्रियता के साथ निभाया. सिंगरेणी, उत्तर तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, दण्डकारण्य, भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन के निर्माताओं में वे भी एक रहे. पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं, पीएलजीए योद्धाओं, कमाण्डारों तथा पूरे क्रांतिकारी शिविर के लिए उनका योगदान हमेशा प्रेरणादायक स्रोत बनकर रहेगा.

भू-संबंधों और विकृत पूंजीवादी उत्पादन संबंधों का सैद्धांतिक विश्लेषण

आदिलाबाद जिला क्रांतिकारी आंदोलन को निर्माण के लिए वे लक्सेट्टीपेटा इलाके में भू-संबंधों को अध्ययन किये. 1990 में केंद्र-राज्य सरकारें हमारी पार्टी पर रहे अघोषित प्रतिबंध को हटाया. उस समय पूरे उत्तर तेलंगाना में जमींदारों के जमीन कब्जा करने के लिए पार्टी ने आह्वान किया. इन संघर्षों के दौरान उन्होंने आदिलाबाद जिले में भू-संबंधों को अध्ययन किया. उत्तर तेलंगाना, आंध्रप्रदेश में वर्ग संघर्ष के कारण और साम्राज्यवाद भूमंडलीकरण नीतियों की अमल के कारण कृषि उत्पदान संबंधों में हुई बदलावों को 2008 से 2012 के बीच विस्तार व गहराई से अध्ययन कर उस इलाके के कृषि क्षेत्र में आये विकृत पूंजीवादी उत्पादन संबंधों का विश्लेषण किये.

उस विश्लेषण के आधार पर बदली हुई सामाजिक परिस्थितियों में कृषि क्रांति के वर्ग संघर्ष कार्यक्रम को बनाया. 2007 से अस्थाई पीछे हट (सेटबैक) का शिकार बनी उत्तर तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, आंध्रा-ओडिशा सरहद इलाका (एओबी) आंदोलन को फिर से आगे ले जाने के लिए उचित कार्यनीति बनाने में केंद्रीय कमेटी सदस्यों, सी.आर.बी. सदस्यों के टीमों के साथ मिलकर सीआरबी सचिव के रूप में सैद्धांतिक, राजनीतिक नेतृत्व प्रदान किया. दूसरी बार की जनवादी पृथक तेलंगाना संघर्ष को सैद्धांतिक नेतृत्व प्रदान किया.

सेटबैक और अंदरूनी संकट के दौरान महत्वपूर्ण सैंद्धांतिक भूमिका

बदली हुई सामाजिक परिस्थितियों में अस्थाई पीछेहट (सेटबैक) के समय में तेलंगाना, एपी, एओबी संघर्षों को आगे ले जाने के लक्ष्य के साथ संयुक्त मोर्चा क्षेत्र में सैद्धांतिक, राजनीतिक, सांगठनिक मार्गदर्शन देने के लिए सीसी-सीआरबी टीमों के साथ काम किये. ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवाद के विरोध में केंद्रीय कमेटी द्वारा लिये गये कार्यभार को उपयुक्त संयुक्त मोर्चा मंचों को निर्माण कर चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.

पीपुल्सवार पार्टी में 1985, 1994 में उभरी संकटों में ‘वामपंथी’, दक्षिणपंथी अवसरवादी लाइनों को हराने में मुख्य भूमिका निभाया. 2013 में सेंट्रल रीजन में लिये गये बोल्शिविकरण अभियान के लिए सैद्धांतिक, राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया. इस बीच में पार्टी द्वारा बनाये गये ‘भारत देश की उत्पादन संबंधों में बदलाव-हमारे कार्यक्रम,
राष्ट्रीयता सवाल-हमारा दृष्टिकोण, जाति सवाल-हमारा दृष्टिकोण, केंद्रीय राजनीतिक-सांगठनीक समीक्षा’ दस्तावेजों को बनाने में मुख्य भूमिका निभाये.

2004 से अलग-अलग समयों में क्रांति, लाल पताका, पीपुल्सवार, पीपुल्समार्च पत्रिकाओं के लिए संपादक के रूप में जिम्मेदारी लेकर सक्षम तरीके से चलाये. आदिलाबाद जिला कमेटी, उत्तर तेलंगाना स्पेशल जोनल कमेटी, सी.आर.बी सचिव के रूप में सक्षम तरीके से जिम्मेदारियां निभाकर पार्टी कमेटियों में जनवादी केंद्रीयता अमल करने में एक शानदार मिसाल स्थापित किये.

कामरेड आनंद अपनी 5 दशकों के क्रांतिकारी आंदोलन के कार्य के जरिए भारत देश में साम्राज्यवाद को, दलाल नौकरशाही पूंजीवादी, सांमतवाद को उन्मूलन कर देश में सही राष्ट्रीय मुक्ति व सही जनवाद को स्थापित करने के लिए मजदूर वर्ग के वीर सपूत के रूप में अविराम कोशिश किया. पार्टी की बुनियादी लाइन के आधार पर भारत में नवजनवादी क्रांति के लिए वे मार्क्सवाद-लेनिनवाद-माओवाद को सृजनात्मक तरीके से जोड़ कर सैद्धांतिक, राजनीतिक, सांगठनिक संयुक्त मोर्चा क्षेत्रों के सवालों को सक्षम मार्गदर्शन देने वाले सिद्धांतकार, राजनीतिज्ञ, सक्षम कमेटी सचिव/आर्गनाइजर, सक्षम पत्रिका संपादक थे कामरेड आनंद.

ब्राह्मणीय हिंदुत्व फासीवाद देश के लिए खतरे के रूप में बन गई स्थिति में भारत की क्रांतिकारी आंदोलन को आगे ले जाने के लिए पूरे पार्टी प्रयास करते समय कामरेड आनंद की शहादत क्रांतिकारी आंदोलन के लिए गंभीर क्षति है. उनके शहादत द्वारा हुई नुकसान को जल्दी नहीं भर पायेंगे.

दवाई आपूर्ति में सत्ता द्वारा बाधा डालने के कारण शहीद हुए कॉ. आनंद

क्रांतिकारी आंदोलन के नेताओं, कार्यकर्ताओं को इलाज की सुविधा, दवाई आपूर्ति में बाधा डालने के लिए केंद्र-राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही फासीवादी हमलों के कारण से ही कामरेड आनंद शहीद हुए है. गंभीर अस्वस्थता के चलते हमारी पार्टी, पीएलजीए कार्यकर्ताओं, नेताओं ने इलाज के लिए शहरों में जाने पर पकड़के हत्याएं करने वाली पुलिस अधिकारियों द्वारा दूसरी तरफ आत्मसमर्पण करने से बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी, ऐसी घोषणएं करना एक क्रूर मजाक है. केंद्र-राज्य सरकारें प्रतिक्रांतिकारी सूरजकुंड रणनीतिक योजना द्वारा चलाये जा रहे हमले को हराने से ही क्रांतिकारी नेताओं को, कार्यकर्ताओं को असमय मृत्य से बचा पायेंगे.

कामरेड आनंद के भौतिक रूप से दूर होने की घटना एक दुःखद, चितांजनक और गंभीर नुक्सानदायक होने के बावजूद पांच दशकों का लंबा क्रांतिकारी कामों के जारिए सैद्धांतिक, राजनीतिक, सांगठनिक, संयुक्त मोर्चों के क्षेत्रों में वे भारत की क्रांतिकारी आंदोलन के लिए दिया गया उनका योगदान पूरे पार्टी, पीएलजीए, जनसंगठनों, जनताना सरकारों एवं पूरे क्रांतिकारी शिविर के लिए सदा मार्गदर्शन के रूप में उजाला देता रहेगा, प्रेरणादायक रहेगा. उनके शिक्षण व क्रांतिकारी कार्यों से प्रेरणा लेकर क्रांतिकारी आंदोलन को आगे ले जाने के लिए चल रही कार्यों में भागीदारी लेने के लिए पूरे देश के मजदूरों, किसानों, मध्यम वर्ग, छोटे पूंजीपतियों, दलितों, आदिवासियों, धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों, महिलाओं एवं उत्पीड़ित राष्ट्रीयताओं को आह्वान दे रहे हैं.

Read Also –

कालजयी अरविन्द : जिसने अंतिम सांस तक जनता की सेवा की
पांच माओवादियों की फर्जी मुठभेड़ में हत्या के खिलाफ आज से बिहार-झारखण्ड बंद -सीपीआई (माओवादी)
क्रूर शासकीय हिंसा और बर्बरता पर माओवादियों का सवाल
केन्द्रीय माओवादी नेता ‘किसान’ का साक्षात्कार
‘भारत में वसंत का वज़नाद’ : माओ त्से-तुंग नेतृत्वाधीन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के मुखपत्र पीपुल्स डेली (5 जुलाई, 1967)
आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन छीनने के लिए मोदी सरकार ड्रोन-हेलीकॉप्टर से बरसा रही है बम
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी का इतिहास, 1925-1967

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नामवर सिंह : अवसरवादी राजनीति के प्रतीक

नामवर सिंह का आना-जाना कोई सीधा-सरल मामला नहीं है. वह कोई विचारधाराहीन काम नहीं है. वे असा…