Home लघुकथा पापा, ये मुसलमान है या हिन्दू ?

पापा, ये मुसलमान है या हिन्दू ?

0 second read
0
0
538

पापा, ये मुसलमान है या हिन्दू ?

1

वैष्णो देवी की चढ़ाई चढ़ते हुए पास से गुजरती पालकी उठाये 4 निरीह युवकों पर बच्चे की नजर पड़ी. वे एक ही तरह के सस्ते सैंडिल पहने एक ही पद लय में पसीना बहाते, गर्दन झुकाए, एक श्रद्धालु को चढ़ाई चढ़ाते हुए ढो रहे थे.

बच्चे ने अपने पिता से पूछा- ‘पापा ये मुसलमान हैं या हिन्दू ?’

पिता ने ठंडी आह छोड़ते हुए कहा – ‘ये न हिन्दू हैं, न मुसलमान. ये गरीब लोग हैं बेटा !’

2

‘पापा, शक्ल से तो ये मुसलमान लग रहे हैं !’

‘हम्म…’ पिता ने संक्षिप्त जवाब दिया.

‘पापा, हम अपना बोझ तक नहीं उठा पा रहे, ये एक आदमी को उठा कर चढ़ाई चढ़ रहे हैं !’

पिता खामोश रहा.

‘ऊपर बैठा आदमी, कैसा धार्मिक है पापा ?’

पिता ने उंगली मुंह पर रखकर बेटे को चुप होने को कहा.

‘पापा, लास्ट सवाल’.

‘हम्म, बोल’ – पिता ने हांफते हुए कहा

‘माता रानी इस यात्रा का फल पालकी ढोते मुसलमान को देंगी या ऊपर बैठे हिन्दू को ?’

पिता अपने बेटे को भरी आंखों से देखता रहा. बोल कुछ नहीं सका.

3

‘पापा, जब पूरे देश में हिन्दू मुसलमान हो रहा है, तो ये लोग हिन्दू को पूरी सेफ्टी के साथ कैसे ले जाते हैं ऊपर ? इनके भीतर भी तो नफरत उफनती होगी ?’

पिता जवाब जानता था, लेकिन पूरे देश की हालत को देखते समझते हुये, वह पालकी उठाये मुसलमान के प्रति अदब से झुक गया ! बच्चे ने देखा, पिता ने मुसलमान का धन्यवाद किया है. बच्चे को सवाल का जवाब स्वतः मिल गया था.

  • वीरेंदर भाटिया

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

Donate on
Donate on
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • कुम्भीपाक नर्क का दृश्य

    कुम्भीपाक नर्क का दृश्य है. मार्गदर्शक जी एक कड़ाही में उबाले जा रहे थे. दर्द काफी था. बगल…
  • पत्थलगड़ी

    बिसराम बेदिया सब जानता है. नदी-नाला, जंगल-पहाड़ और पेड़-पौधे सबके बारे में. आप छोटानागपुर के…
  • खजाना

    बाबा ने रिमजू के घर चप्पे चप्पे का मौका मुआयना किया. दीवारें कुरेद-कुरेद कर सूंघी, मिटटी क…
Load More In लघुकथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…