Home गेस्ट ब्लॉग ऑनलाइन जुआ देश के भविष्य को बर्बाद कर देगा

ऑनलाइन जुआ देश के भविष्य को बर्बाद कर देगा

9 second read
0
0
798

ऑनलाइन जुआ देश के भविष्य को बर्बाद कर देगा

गिरीश मालवीय

बहुत शातिराना तरीके से पहले ऑनलाइन गेमिंग की लत लगाई गई और अब अपना असली उद्देश्य यह गेमिंग इंडस्ट्री सामने लाई है, यह है – ऑनलाइन जुआ. आज भास्कर के इंदौर संस्करण में फ्रंट पेज पर फुल पेज विज्ञापन छपा है कि ‘स्पिनर घुमाओ और विनर बनो.’ कल तक यह कम्पनियां ढंके छुपे ढंग से भारत में ऑनलाइन रम्मी और आईपीएल क्रिकेट टीम बनाने के खेल खिला रही थी लेकिन आज तो पानी सर से गुजर गया है. आज तो साफ साफ कैसिनो की स्पिनर मशीन का ही फोटो लगा कर कहा जा रहा है कि इसे घुमा कर दांव लगाइये और जीत लीजिए आईफोन 12 जैसे प्राइज !

गेमिंग का शौक अधिकतर बच्चों और युवाओं को होता है और वह गेम खेलने वक्त अपना भला-बुरा नहीं समझ पाते. भारत में 53 करोड़ स्मार्टफोन यूजर हैं. अधिकतर स्मार्टफोन इन्हीं के पास है. यही इन ऑनलाइन गेमिंग कम्पनियों के टारगेट हैं. आपने देखा ही होगा कि आईपीएल के साथ जमकर ऑनलाइन जूए से सम्बंधित गेम्स को प्रमोट किया गया था.

मैं स्वयं ऐसे लोगों को जानता हूं जिन्हें पिछले लॉकडाउन में ऑनलाइन गेम खेलने का नशा चढ़ गया. उन्हें लगा कि गेम खेलकर बहुत सारा पैसा आसानी से कमाया जा सकता है और इसी कोशिश में वो बहुत सारा पैसा गवां बैठे. आज वह आर्थिक मुश्किलों में घिरे हुए हैं.

जिस कम्पनी का यह विज्ञापन है, उसके पास अभी 50 लाख रजिस्टर्ड यूजर हैं और ‘2022 के अंत तक 2 करोड़ 50 लाख यूजर तक पहुंचने का लक्ष्य बनाए हुए है.’ इस तरह के विज्ञापन के जरिए वह अपने ब्रांड की आक्रामक ब्रांडिंग कर रहे हैं. तीन हफ्ते पहले ही उसे अमेरिकी कम्पनी ग्रिफिन गेमिंग पार्टनर्स से 65 मिलियन डॉलर का निवेश मिला है.

साफ दिख रहा है कि खुलेआम ऐसे विज्ञापनों के जरिए ऑनलाइन जुए का जहर युवाओं में इंजेक्ट किया जा रहा रहा है. एक पूरी पीढ़ी को बर्बाद किया जा रहा और तमाम सरकारे चाहे वह केंद्र की सरकार हो या राज्य सरकार सब कुछ देखते हुए भी चुप होकर बैठी हुई है.

आज सुबह ही देश भर के कई अखबारों के फ्रंट पेज पर ऑनलाइन जुए के प्रमोशन का फुल पेज एड छपा है और आज ही बीजेपी नेता बीजेपी नेता राम कदम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन गेम गैम्बलिंग में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी का नाम लिया है. राम कदम ने कहा, ‘राजकुंद्रा ने ऑनलाइन गेम GOD के जरिए धोखाधड़ी की है.’

राम कदम ने इस गेम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ‘राज कुंद्रा की विआन इंडस्ट्री के नाम पर कंपनी है, जिसमें वह डायरेक्टर है. विआन कंपनी का एक ऑनलाइन गेम है, जिसका नाम है GOD (Game of Dots). इस गेम को वैध खेल बताया गया है. इस खेल का प्रमोशन करते हुए पहले बताया गया था कि यह गेम सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त है. इस खेल में प्राइज मनी देने की बात भी की गई थी. गेम का नाम पर लोगों से पैसे ठगे गए. 2500 से 3000 करोड़ का घोटाला विआन इंडस्ट्री ने किया है.

दरअसल G.O.D ऑनलाइन गेम है जो पारंपरिक ‘स्पॉट-द-बॉल’ गेम से प्रेरित है. इसमें एक चित्र में क्रिकेट गेंद की स्थिति निर्धारित कर उसका स्पॉट ढूंढना होता है. दो दिन पहले अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले व्यापारी हीरेन परमार ने राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था. हिरेन को राज कुंद्रा की कम्पनी के इस गेम का डिस्ट्रीब्यूटर बनने को कहा गया था और इसके लिए उनसे तकरीबन 3 लाख रुपए भी लिए गए थे लेकिन उन्हें डिस्ट्रीब्यूटरशिप आज तक नहीं दी गयी.

यह चित्र 2019 का है जब राज कुंद्रा को साल भर में 480 पेड़ लगाने के लिए चैम्पियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड से नवाजा गया था, उन्हें मोदी सरकार की ओर से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ये अवॉर्ड दिया था, जो स्वच्छ भारत मिशन उनके योगदान के लिये था. वाकई राज कुंद्रा ‘चैम्पियंस ऑफ चेंज’ अवार्ड के हकदार है.

Read Also –

राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी को बड़े मामलों से बचाने के लिए पोर्नोग्राफी जैसे छोटे मामलों में फंसाया गया ?

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…