आभा शुक्ला
बिहार शरीफ के मामले में गृहमंत्री अमित शाह का बयान आया है कि ‘दंगाइयों को उल्टा लटका देंगे…’. कैसे उल्टा लटका देंगे आप, जब आपकी पुलिस ने साथ खड़े होकर पूरे देश में दंगाइयों का साथ दिया है, उनका हौसला बढ़ाया है. बात करिए मुझसे, मैं आपको 100 वीडियो दूंगी देश भर से…जहां मस्जिद के आगे उन्माद आपकी पुलिस ने अपने संरक्षण में कराया है.
किसे टांग देंगे आप उल्टा…? खुद को या पुलिस को…? या बिहार के राज्यपाल को…?
बिहारशरीफ में मदरसा अज़ीज़िया को जलाकर खाक कर देने वाले दंगाई शोभायात्रा में शामिल थे…दंगाई मदरसे में रखे कई…कुरान शरीफ को जलाकर राख कर देते हैं और शान से धार्मिक नारा लगाते हुए निकल जाते हैं. सोचिए अगर यही रामचरित मानस के साथ हुआ होता तो..? चल जाता न अब तक बुलडोजर..?
बिहार शरीफ और सासाराम में जो दंगा हुआ है उस मामले में सौ से अधिक दंगाई गिरफ्तार हुए हैं अमित शाह जी. दंगा में तलवार चलाने और गोली चलाने के मामले में जो 12 दंगाई गिरफ्तार हुआ है, उसका उम्र 16 वर्ष है. कुल 105 गिरफ्तारी में 54 नाबालिक हैं…लेकिन ये निर्दोष नहीं हैं. इन बच्चों के कारनामें का आप सीसी टीवी फुर्टेज देखेगें तो हैरान रह जायेगें…!
किसने बनाया इन बच्चों को आतंकी…? आपकी तुष्टिकरण की नीति ने. कैसे हमलोगों ने धर्म के नाम पर अपने बच्चे को आतंकी बना दिया है, आप सोच नहीं सकते हैं. हमारा भविष्य जिसके हाथ में कलम होनी चाहिए थी, आज उसके हाथ में तलवार है, पिस्टल है और नफरत का आलम यह है कि खून बहता देख हंसता है, चीखता है, चिल्लाता है – ‘छोड़ो नहीं अभी भी धड़कन चल रहा है…’.
छी-छी-छी…
गांधी और बुद्ध के देश को सीरिया बना रहे हैं लोग. और जो हो रहा है सब पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है. पुलिस गृह मंत्रालय की जेब में है…अतः इसकी जिम्मेदारी आपकी है अमित शाह जी. इसलिए सोच लीजिए कि उल्टा किसको लटकाएंगे…!?
Read Also –
बेशर्म अमित शाह ने कहा – ‘मोदी चाय वाला, गरीब आदमी’, लोगों का फूटा आक्रोश
अमित शाह गृहमंत्री है या दंगा मंत्री ?
ईश्वर नहीं है, इसका सबसे बड़ा सबूत मोदी, योगी, अमित शाह वगैरह-वगैरह है
प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह किसी भी मानवीय संवेदना और जिम्मेदारी से शून्य पशु है ?
अमित शाह : एक गुंंडे का इतिहास बोध
अमित शाह के जीवित रहने के ट्वीट का लोगों ने उड़ाया मजाक
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]