उससे किसी लड़की ने प्यार नहीं किया
ये और बात है कि
उसने कई लड़कियों से प्यार किया
उन्हें प्रपोज किया
फिर भी अकेला ही रह गया
जबकि उसके दोस्त
प्रेम की दुनिया में व्यस्त रहे
कभी मैना तो कभी तोता के साथ
आकाश में उडते रहे
जब भी वो उन्हें देखता
तो अपनी किस्मत पर रोता
और इस भरी दुनिया में
अकेला ही सफ़र करता
सोचता वो कितने खुशनसीब है
जिन्हें किसी का प्यार मिला
और वो कितना बदनसीब है कि
उसे किसी का प्यार नहीं मिला
अब उसने इस हकीकत को स्वीकार कर लिया है
और जान गया है कि प्यार की चिड़ियां
उसी पेड़ पर फुदकती है
जिस पर फल लगता है
और वो तो एक सुखा हुआ पेड़ है
जिसे इस अंधेरे में जलना है
भला उसे कौन प्यार करेगा
जिसे कुछ ही दिनों में मिटना हैं
इसलिए वो अब अकेले ही खुस रहता हैं
और किसी से प्यार कि उम्मीद नहीं करता है !
- विनोद शंकर
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]