आभा शुक्ला
आज 3 जून को कानपुर दंगे की पहली बरसी है…! प्रशासन ने दंगे के नाम पर जाने कितनों की जिंदगी, जाने कितनों के घर बर्बाद कर दिए…!
एक सामाजिक कार्यकर्ता हयात जफर हाशमी की धार्मिक मसले में हस्तक्षेप करने की सनक में बंदी की घोषणा करना, फिर प्रशासन के आग्रह पर हयात का बंदी वापस लेना, तब तक तीर कमान से निकल जाना, चंद्रेश्वर हाते से मुस्लिम बच्चों पर पत्थर चलना, प्रतिरोध स्वरूप इधर से भी कुछ शरारती और जुनूनी लड़कों का वही पत्थर उठाकर फेंकना, और बस…!
हयात जफर हाशमी आज नहीं तो कल जेल से बाहर आ ही जायेंगे… और असल में हयात को बाहर आना भी चाहिए क्योंकि हयात अपराधी नहीं है… ये पत्थर की लकीर है… पर हयात का बिना किसी से सलाह मशविरा किए, बिना शहरकाजी की सहमति लिए, अपनी महत्वाकांक्षा में उठाया गया कदम कानपुर को क्या दिन दिखा गया, ये तो कोई कानपुर वाला ही समझ सकता है…!
कई सबूत हैं कि पत्थरबाजी चंद्रेश्वर हाते से भी हुई…., पुलिस की मौजूदगी में पुलिस की सरपरस्ती में मुस्लिम लडकों पर पत्थर फेंके गए…, शहरकाजी का मोबाइल छीना गया…, शहरकाजी से अभद्रता की गई…., पर आप यकीन मानिए कि चंद्रेश्वर हाते वालों पर एक एफआईआर तक दर्ज नहीं है…! जांच अधिकारियों ने संलग्न सीडी तक छुपा डाली है…!
उत्तर प्रदेश का डीजीपी अगर चाहे तो ओपन प्रेस कांफ्रेंस में मेरी बात सिर्फ दस मिनट सुन ले…., कानपुर का जो भी अधिकारी चाहे…, उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट का न्यायाधीश चाहे तो बस 10 मिनट का समय मुझे दे दे ईमानदारी से…., डीएम, एसएसपी, जांच अधिकारी, सबको नंगा कर दूंगी…. कोई साहस तो जुटाइए बात करने का….मेरा कानपुर कभी सांप्रदायिक नहीं था…, न है…!
पर 3 जून 2022 हमारे कानपुर के चेहरे पर जो दंगे का दाग लगाकर गया है न, हमारे व्यथित हृदय इसके लिए कानपुर प्रशासन को कभी माफ नहीं करेंगे…!
Read Also –
धर्मनिरपेक्ष राजनीति के पैरोकार अतीक अहमद : आरंभ से अंत तक
लोगों को इतना मूर्ख बना दिया गया है कि दंगा कराने के लिए नया सोचना नहीं पड़ता
भाजपा मंदिर भी तोड़ती है, मस्जिद भी और गिद्ध मीडिया दंगा भड़काती है
चुनाव में दंगा कराने के लिए अब इलाहाबाद हाईकोर्ट गाय लेकर कूदा मैदान में
ये कुछ चंद सावधानियां बरतें…, जिएं और जीने दें…!!
राष्ट्रवाद और साम्प्रदायिकता : हमें युवाओं के बीच उनका दिमाग साफ़ करने का काम बड़े पैमाने पर करना चाहिए क्योंकि…
कांग्रेस मुसलमान विरोधी साम्प्रदायिकता पर सीधे और स्पष्ट स्टैंड क्यों नहीं लेती …?
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]