Home ब्लॉग मोदी के पालतू “मोधुल कुत्ता” के सरकारी आवास पर दिल्ली सरकार का धरना

मोदी के पालतू “मोधुल कुत्ता” के सरकारी आवास पर दिल्ली सरकार का धरना

7 second read
1
0
1,489

मोदी के पालतू मोधुल कुत्ता के सरकारी आवास पर दिल्ली सरकार का धरना

भारतीय लोकतंत्र का इससे भद्दा नमूना और क्या हो सकता है जब एक हत्यारा और गुंडा देश के शासनव्यवस्था का प्रमुख बन जाये और खुलेआम देश की आम जनता के खिलाफ गुंडा गर्दी पर उतारू हो जाये. सारा देश इस गुंडे के आतंक से सहमकर अपने ही हितों के लिए लड़ने वाले योद्धाओं को तिलतिल मरता देखे. यह दृश्य प्रस्तुत करता है दिल्ली में मोदी सरकार के पालतू “मोधुल कुत्ता” अनिल बैजल के सरकारी आवास पर दिल्ली सरकार का दो दिनों से जारी धरना.

दिल्ली का बॉस कहलाने के लिए जी-जान लगाये एलजी को जब भ्रष्ट और डरी हुई न्यायपालिका ने एक चुनी हुई सरकार के ऊपर मान लिया तब से किसी भी जवाबदेही से मुक्त मोदी सरकार के दलाली में सिर से पांव तक डुबा “मोधुल कुत्ता” अनिल बैजल दिल्ली सरकार के हर जनोपयोगी नीतियों के खिलाफ कदम उठा रहे हैं. आम आदमी के खिलाफ इतनी निर्लज्जता के साथ डटा रहने का कार्य एक मूर्ख ही कर सकता है.

दिल्ली सरकार के खिलाफ अपने कुत्तापन की हद तक गिर चुके एलजी अनिल बैजल भारत के लोकतंत्र पर वह बदनुमा दाग साबित हो रहे हैं जिसकी दुनिया में अन्यत्र कहीं मिसाल नहीं मिलती.

दिल्ली की आम जनता की बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से काम कर रही दिल्ली सरकार पानी, बिजली, उच्चस्तरीय मुफ्त शिक्षा, उच्चस्तरीय, सर्व व सहज सुलभ मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था को दिल्ली में साकार कर दिखाया, जिसकी केवल आम आदमी कल्पना ही करता है और शासक इसी का सब्जबाग दिखा कर जनता का वोट हासिल करते हैं और अपने लिए ऐश्वर्य की प्राप्ति करते हैं, पर आम जनता ठगी सी निहारती रह जाती है.

आम आदमी की जिस सवाल को लेकर दिल्ली सरकार मोदी के “मोधुल कुत्ता” एलजी अनिल बैजल के सरकारी आवास पर विगत दो दिनों से बैठी हुई है, वह बेहद चौंकाने वाले हैं. दिल्ली सरकार की 3 मांगें हैं जो जनता की बुनियादी जरुरतों को प्रकट करती है-

1. पिछले चार माह से दिल्ली सरकार के किसी भी आदेशों का पालन न कर दिल्ली की जनता द्वारा दी जा रही वेतन, भत्तों और सरकारी सुविधाओं का उपभोग कर रहे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायें और उसे वापस अपने काम पर लगने का आदेश दिया जाये.

2. राशन माफियाओं के चंगुल से दिल्ली में राशन वितरण को आजाद कर घर-घर डिलीवरी के नियमों को लागू करने के दिल्ली सरकार के आदेशों पर हस्ताक्षर किए जायें.

3. दिल्ली में बढ़ रहे अपराधों खासकर महिलाओं के खिलाफ रोज-रोज बढ़ रहे आपराधिक मामलों पर रोक लगाने खातिर लाखों की तादाद में सीसीटीवी कैमरों को लगाने के दिल्ली सरकार के आदेश पर हस्ताक्षर किया जाये.

ये तीन ऐसे मामले हैं जिसके खिलाफ एलजी अनिल बैजल हैं. क्यों हैं ? वजह दिन की रौशनी की तरह साफ है. सरकारी अधिकारी वगैर काम किये जनता के द्वारा दी जा रही वेतन, भत्ते और तमाम सुख-सुविधाओं का लाभ मुफ्त लेते रहे. राशन माफियाओं का लूट अवाध गति से बिना रोक-टोक चलता रहे और उसमें बांकी लुटेरों को अपना-अपना हिस्सा मिलता रहे. दिल्ली में अपराधियों खासतौर पर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले बलात्कारियों, छेड़छाड़ करने वालों का बाल बांका न हों क्योंकि इन बलात्कारियों और छेड़खानी में भाजपा के नेता, ये बड़े अधिकारी खासतौर पर शामिल होते हैं, जिससे लाखों की तादाद में सीसीटीवी कैमरों के लगाये जाने से इनकी पोल खुल सकती है.

ऐसे में नंगेचिट्टे तौर पर दिल्ली की आम आदमी के खिलाफ काम कर रही मोदी के सरकारी मोधुल कुत्ता एलजी अनिल बैजल को अबिलंब पदमुक्त कर गिरफ्तार कर जेल में बंद किया जाना चाहिए. वरना दिल्ली में इन अधिकारियों और बलात्कारियोंं की मौज बनी रहेगी और आम आदमी और औरतें मुसीबतों को झेलती रहेगी.

इन सरकारी गुंडों और लोकतंत्र के बदनुमा दाग के खिलाफ न केवल दिल्ली की जनता वरन समूचे देश और दुनिया की इंसाफपसंद आम आदमी को दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के पक्ष में खड़ा हो जाना आज की फौरी मांग है. इसमें किया जाने वाला बिलंब तिलतिल कर मर रहे आम आदमी का मखौल उड़ाते सत्ता पर काबिज अपराधियों, गुंडों और मोधुल कुत्तों का मनोबल बढ़ायेगा.

Read Also –

LG ने पुलिस से पूछा, “कैसे ‘आप’ के विधायक बरी होते जा रहे हैं ?”
मोदी सरकार पर भारी दिल्ली सरकार
सीलिंग पर कोहराम: आप को बदनाम करने की साजिश
मैक्स अस्पताल के लाईसेंस रद्द करने के केजरीवाल सरकार की शानदार कार्रवाई के खिलाफ भाजपा और अनिल बैजल का निजी चिकित्सा माफियाओं से सांठगांठ का भंडाफोर
खतरे में जनतंत्र: नौकरशाहों का विधायिका पर हमला, कितना जनतांत्रिक ?

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

One Comment

  1. Sakal Thakur

    June 13, 2018 at 4:38 am

    ठीक कर रही आप पार्टी

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

किस चीज के लिए हुए हैं जम्मू-कश्मीर के चुनाव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए चली चुनाव प्रक्रिया खासी लंबी रही लेकिन इससे उसकी गहमागहमी और…