‘मोदी सरकार ने सबसे ज़्यादा महिलाओं का ख़्याल रखा है.’
‘वो कैसे ??’
‘गैस से सांस की बीमारी होती है इसलिए मोदी जी ने सिलिंडर के दाम बढ़ा दिये.’
‘खाना लकड़ियों से बनेगा तो पेड़ ज़्यादा काटने पड़ेंगे और पर्यावरण को नुक़सान होगा.’
‘लकड़ी पर नहीं गोबर के कंडों पर खाना बनेगा. यह जो गोवंश घूम रहे हैं, इनको पालकर इनके गोबर का उपयोग करो.’
‘हम्म्म ! मोदी जी ने बोला था उत्तर प्रदेश के चुनाव में कि मैंने आवारा जानवरों का भी इंतज़ाम कर दिया है.’
‘सिलिंडर का दाम बढ़ाकर मोदी जी ने मास्टर स्ट्रोक मारा है. महिलाओं को भी बीमारी से बचा लिया और छुट्टे जानवरों का भी इंतज़ाम कर दिया.’
‘भाई आप इतना पॉजिटिव कैसे सोच लेते हैं ?’
‘व्हाट्स ऐप मेसेज आते हैं मेरे पास. तुझे भी उस ग्रुप से जोड़ दूं ?’
‘हां भैया, मेरा मन महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार को लेकर कभी कभी विचलित हो जाता है.’
‘जोड़ दिया, अब मन कभी विचलित नहीं होगा.’
‘धन्यवाद भैया !’
- इब्न ए आदम
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]