मेरे हिस्से की धूप चुरा ली गई
च्वाइस के रंग चुनने का विकल्प नहीं है
माल और मसाला वही है
फेयर एंड लवली ने
बस नाम बदल लिया है
मेलनिन का सच अच्छा नहीं लगता
एक झूठ जब
बेअसर होने लगता है
बदले नाम और रैपर के साथ वह
एक नये अवतार में अवतरित होता है
शक की शार्क
शक नहीं करती
ब्रैंड का यकीन बरकरार रहता है
हम चाहते थे
गधे घोड़ों जैसे चले
चलने का प्रशिक्षण ले
लेकिन हम उस लायक नहीं थे
मन की बात मन में रह गई
खुलकर बोलने की हिम्मत
नहीं हो रही है
झूठ का अपना आकर्षण है
आज लाल रंग का कपड़ा नहीं पहनना है
विष्णु चालीसा पढ़ने की सलाह है
यात्रा पर जाने का योग है
लाभ की स्थिति बन रही है
पोथी देख पंडित जी आज सुबह यही बता रहे थे
- राम प्रसाद यादव
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]