एक मौत ही तो है
जो अकेली
सब की खबर रखती है
कल वह मेरे फ्लैट आई थी
उसने फोन भी किया था
और पूछा – कहां हो ?
तुम्हारे दरवाजे पर ताला है
तुम्हारी लिफ्ट भी बंद है
सीढ़ी चढ़ते-चढ़ते सांस फूल गई
मैं ने कहा – ओह नो
आई ऐम सो सॉरी
मैं अभी तुम्हारी सगी
और प्यारी बहन
जिंदगी के साथ
एक मॉल में हूं
थोड़ी खरीदारी कर रहा हूं
आज कुछ
कुछ डिस्काउंट सेल चल रहा है
आप अभी जाओ
मुझे देर होगी
फिर कभी फुर्सत में आना
और देखो बुरा मत मानना
और इस बार आने के पहले
फोन जरुर कर लेना
मैं तैयार रहूंगा
साथ चलने के लिए
मेरी खटारा कार का कोई भरोसा नहीं
हो सके तो अपनी ही मर्सिडीज से आना
और मुझे साथ ले जाना
तुम्हारी बहुत इनायत होगी
- राम प्रसाद यादव
[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]