Home गेस्ट ब्लॉग मथुरा के नंद भवन में नमाज पढ़ने वाले फैसल खान की गिरफ्तारी का मतलब

मथुरा के नंद भवन में नमाज पढ़ने वाले फैसल खान की गिरफ्तारी का मतलब

4 second read
0
0
474

मथुरा के नंद भवन में नमाज पढ़ने वाले फैसल खान की गिरफ्तारी का मतलब

अगर एक मंदिर में नमाज पढ़ने से आपकी भावनाएं आहत हो रही हैं तो कुछेक बात जान लेने की जरूरत है. फैसल के लिए सबसे बड़ी चुनौती कट्टरपंथी हिन्दू नहीं बल्कि कट्टरपंथी मुस्लिम थे, जिन्हें नकारकर उन्होने अपने कंठ से कहा कि ‘कृष्ण सबके हैंं.’ मंदिर प्रांगण में नमाज सद्भावना के लिए थी, न कि हिंदुओं को चिढ़ाने के लिए और न ही इस्लाम को बढ़ाने के लिए.

अगर फैसल अपराधी है तो पूरा भक्ति आन्दोलन भी अपराधी है. वे सारे साधू संत, मीरा, कबीर, नानक सब अपराधी हैं जो 15 वीं सदी में समन्वयवादी आन्दोलन के लिए लड़ रहे थे. चूंकि पूरा भक्ति आन्दोलन ही इस बात पर टिका हुआ था कि हिन्दू साधूसंत मुसलमान पीरों की दरगाहों पर मत्था टेक आते थे, मुस्लिम संत कृष्ण और राम के गीत गाते थे.

अगर फैसल को गिरफ्तार किया जाना विधिसम्मत है, तब हमें इतिहास की किताबों से आठवी सदी से सौलहवीं सदी तक चलने वाले भक्ति आन्दोलन को भी निकालकर फेंक देना चाहिए. शायद अब हमें सद्भावना, सहिष्णुता, सामंजस्य की जरूरत नहीं रह गई.

होना ये था कि सभी हिन्दू अपने धर्मं के चरमपंथियों की परवाह किए बिना ब्रज चौरासी (84 कौस) की परिक्रमा करने आए फैसल को गले लगाते. होना ये चाहिए था कि स्थानीय हिन्दु इस पर सीना फुलाते कि उनके धर्म में अभी भी इतनी सहिष्णुता और मोहब्बत बची हुई है कि बाकी मजहबों के लोग माथा टेकने से पहले भयभीत नहीं होते, इधर उधर नहीं देखते. राम राज्य में तो कल्पना ही इस बात की की गई है कि शेर और बकरी दोनों एक ही घाट पर पानी सकें.

बचपन से लेकर अब तक मथुरा में कितने ही साधू-संतों, महात्माओं के मुंह से सुना है ‘कृष्णम बंदे जगत गुरूम.’ फिर मंदिर प्रांगण में कृष्ण के दोनों पुत्र हिन्दू और मुसलमान अपनी-अपनी प्रार्थनाएं क्यों नहीं कर सकते ? हिन्दुओं की बृज चौरासी की परिक्रमा देने वाला, कृष्ण के गीत गाने वाला फैसल हमारे आंगन में अपने इश्वर की प्रार्थना भी नहीं कर सकता ? क्या हम इतने क्षुद्र, सिमित, संकुचित और निम्न स्तरीय परम्परा के लोग बन चुके हैं ?

मथुरा का नन्दभवन मंदिर मेरे घर से मात्र 40 किलोमीटर दूर है, उसी मन्दिर से मात्र 30 किमी दूर कवि रसखान की कब्र है, कवि रसखान, जिन्होंने लिखा –

कान्ह भये बस बांंसुरी के, अब कौन सखी हमको चहिहै।

निसि द्यौस रहे यह आस लगी, यह सौतिन सांसत को सहिहै।

जिन मोहि लियो मनमोहन को, ‘रसखानि’ सु क्यों न हमैं दहिहै।

मिलि आवो सबै कहुं भाग चलैं, अब तो ब्रज में बांंसुरी रहिहै।’

असल में सनातनी हिंदुओं को चरमपंथी हिंदुओं से सचेत रहने की जरूरत है अन्यथा आप उन सब सुंदर गीतों को खो देंगे जो मुसलमानों ने हिन्दू देवताओं की शान में गाए. आप हिंदुस्तान की सबसे सुंदर मूर्तियों, पोशाकों को खो देंगे जो मुसलमान कारीगरों ने गढ़ी. मथुरा-वृंदावन में कृष्ण और राधा की अधिकतर पोशाकें मुसलमान कारीगरों ने ही बनाई हैं.

ऐसे मुसलमानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती आप नहीं बल्कि उनके अपने धर्म के चरमपंथी हैं. इसके बावजूद कोई आपके मजहब, आपके देवता, आपकी परम्पराओं का सम्मान करने के लिए आगे आता है तो उसे गले लगाने की जरूरत है न कि उस पर FIR करने की.

एकबार ठहरकर सोचिए अगर शकील बदायुनी न होते तो कौन लिखता –

‘मोहे पनघट पे नन्दलाल छेड़ गयो रे
मोरी नाजुक कलईया मरोर गयो रे’

कौन लिखता –

‘मन तड़पत हरि दर्शन को आज
मोरे तुम बिन बिगड़े सकल काज
विनती करत हूँ रखियो लाज’

अगर साहिर लुधियानवी न होते तो कौन गा पाता –

‘हे रोम रोम में बसने वाले राम
जगत के स्वामी हे अंतर्यामी
मैं तुझसे क्या मांगू’

अगर जावेद अख्तर न लिखते ‘ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे तुमरे बिन हमरा कौनो नाहीं’ तब कौन अपने मंदिरों, घरों में गा पाता ‘हमरी उलझन, सुलझाओ भगवन
तुमरे बिन हमरा कौनो नाहीं’

कौन सुन पाता ‘मधुवन में राधिका नाचे रे, गिरधर की मुरलिया बाजे रे’ अगर मोहम्मद रफी न गाते, अगर शकील बदायुनी इसे न लिखते. नाम में मोहम्मद और मुंह में राधिका का नाम !

तुम्हें मंदिर प्रांगण में नमाज पढ़ना इतना दु:ख गया तब तो मुसलमानों को रफी साहब के खिलाफ फतवा जारी कर देना चाहिए था. और ऐसा नहीं है कि मुस्लिम गीतकारों को अपने धर्म में विरोध का सामना नहीं किया. किया. लेकिन बावजूद इसके उन्होंने हिन्दू देवताओं की शान में गीत गाना नहीं छोड़ा.

आपको भी फैसल का साथ नहीं छोड़ना चाहिए, हमें ऐसा हिंदुस्तान बनाने के लिए लड़ना चाहिए जहां मस्जिद में राम सुनाई दे और मंदिर में नमाज.

  • श्याम मीरा सिंह

Read Also –

 

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…