कविता –
कवि कहते हैं,
होना चाहिए प्रेम प्रतिज्ञा
अपने महबूब के प्रति.
वर्णन हो,
उसके अंग-प्रत्यंग का.
नख से शिख तक का.
कलात्मकता निहित हो,
उसके सुखमय आलिंगन में !
परन्तु,
कविता एक परम्परा भी है,
मेहनतकशों के प्रति प्रतिबद्धता का भी है.
जहां यह सब नहीं होता.
कविता कल्पना में नहीं
थाने के लाॅक-अप में भी हो सकता है,
जहां थानेदार की बूट
लिखती है कविता,
हमारे कपाड़ पर.
जहां गर्दन तोड़कर लुढ़का दी जाती है
और बन जाती है कविता.
यह शासक वर्ग –
रोज लिखती है कविता,
भूख से बिलबिलाते लोगों के मूंह में
रायफल की नाल ठूूंस कर.
आईये –
मैं भी सुनाता हूंं एक कविता,
भूख से बिलबिलाते लोगों के
हिंसक प्रतिरोध का.
मैं कवि नहीं, भुक्तभोगी हूंं.
नहीं ! मैं तो निमित्त मात्र हूंं,
भूख से बिलबिलाते लोगों का
एक प्रतिनिधि मात्र हूंं…
कवि चिल्लाते हैं –
यह कविता नहीं है…
पर,
चीखने दो उसे.
नहीं चाहिए मुझे उसका नपुंसक समर्थन.
मैं तो भुक्तभोगी हूंं,
मैं अपनी ही आवाज हूंं,
इसे तुम कोई भी नाम दो,
मैं ही भविष्य हूंं –
तुम्हारे आने वाली कल की कविता का.
- अभिजीत राय
[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]