प्यारे आदमख़ोरों
मत खीजो
उस आदमी पर
जो रेल के डिब्बे में
महज़ बैठने की जगह मांगता है
कृपया इस बात को समझो
कि दूसरे लोगों के भी
दो टांगें और चूतड़ होते हैं
प्यारे आदमख़ोरों
एक सेकेण्ड रुको
कमज़ोर को रौंदो मत
मत पीसो अपने दांत
कृपया इस बात को समझो
कि बहुत से लोग यहां हैं
और भी बहुत से आयेंगे
थोड़ा उधर सरको
जगह दो
प्यारे आदमख़ोरों
मत ख़रीद डालो
तमाम मोमबत्तियां
तमाम जूतों के तस्मे
तमाम नूडल
पीठ फेरकर मत रटते रहो
मैं मुझे मेरा मेरे लिए
मेरा आमाशय, मेरे बाल
मेरा गल्ला, मेरा पाजामा
मेरी बीवी, मेरे बच्चे
मेरी राय
प्यारे आदमख़ोरों
बेहतर हो हम एक-दूसरे को चबा न जाएं ठीक न
क्योंकि निश्चय ही
हमारा पुनरुत्थान नहीं होने जा रहा है
(1957)
- तदेऊश रूज़ेविच
अनुवाद:असद ज़ैदी
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]