Home कविताएं लाशें, ईद और रथयात्रा

लाशें, ईद और रथयात्रा

5 second read
0
0
383

तुम ईद मनाओ, जगन्नाथ के रथ को हांको
बड़े मोलवियों और पुजारियों की बधाई ले लो
मैं तुम्हारे बिखेरे रक्त-धब्बों को
अपने आंंसुओं से साफ़ करता रहूंगा

तुम ईद-निमाज़ पढ़ो, अल्लाह का गुणगान करो
जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की जय-जयकार करो
पत्थरों में ढलते क्रोध को अपने हाथों से उछालो
यह सोचे बिना कि
हाथ भी तुम्हारे ही हैं और सिर भी तुम्हारे
मिठाइयां बांटो, प्रसाद बांटो और ज़हरीली नफ़रतें भी
मैं तो हर हाल में प्यार ही बांटा करूंंगा

तुम्हारे पास एक दूसरे को काट कर
एक दूसरे को पीट-पीट के मार कर भी
खुशियां मनाने के हज़ारों बहाने हो सकते हैं
लेकिन मेरे लिए तुमने इस क्रूर पाखण्डी युग में
ख़ुश रहने का एक बहाना तक भी नहीं छोड़ा है

तुम ईद मनाओ,जगन्नाथ के रथ को हांको
पटाख़े फोड़ो और तसबी के दाने गिन लो
मेरे गिनने के लिए तुम सब ने
चारों तरफ़ बहुत सी लाशें बिछा रखी हैं

काश तुम जान पाते कि तुम केवल कठपुतलियां हो
तुम्हारी डोर मस्जिद के कठमुल्लाह
और मन्दिर के संघी के हाथ में है
उनके सारे डोर सयासी-दलालों के हाथों में हैं
जिनके पीछे पूरा कारपुरेट जगत है
वे तुम्हें पाप-पुण्य,स्वर्ग-नरक के हथकंडों से
केवल नचवाते रहते हैं,लड़वाते रहते हैं

मैं इन सड़े, सूखे चिनार और
पीपल के पेड़ों के नीचे पड़ी
इन लाशों को पहचानने का प्रयत्न कर रहा हूंं
लेकिन इन सब लाशों में मुझे
हर जगह अपनी ही लाश दिखाई दे रही है

फिर आप ही बताओ कि मैं कौन सी ईद मनाऊं
किस जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की जय-जयकार करूंं
तुम्हें क्या…?

तुम ईद मनाओ, जगन्नाथ के रथ को हांको.

  • निदा नवाज़ / 25.06.2017

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • शातिर हत्यारे

    हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…
  • प्रहसन

    प्रहसन देख कर लौटते हुए सभी खुश थे किसी ने राजा में विदूषक देखा था किसी ने विदूषक में हत्य…
  • पार्वती योनि

    ऐसा क्या किया था शिव तुमने ? रची थी कौन-सी लीला ? ? ? जो इतना विख्यात हो गया तुम्हारा लिंग…
Load More In कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…