Home कविताएं लघु कविताएं

लघु कविताएं

0 second read
0
0
336

1. नंगापन

कहां से लाती हो
इतना नंगापन ?
ये अधखुली छातियां
तीन चौथाई जांघें
पतली लेस के उपर नीचे
नंगी पीठ

कहां से लाती हो
इतना नंगापन ?
मैंने पूछा उससे

उसी बाज़ार से
जहां से लाते हो तुम
इतने कपड़े
कहा उसने.

2. परमवीर चक्र

उसने
सोते हुए बच्चों को
नींद के उस पार पहुंचा कर
घर लौट कर
आराम की नींद ली थी
पूरी रात

अगली सुबह
उसे तैयार हो कर
समय पर पहुंचना था लेने
परम वीर चक्र.

3. तथागत

उस पर
किसी की मौत का
असर नहीं होता
किसी की चीख
नहीं सुनाई देती उसे
ठंढ में
लेदरा से चिपके हुए कंकाल
नहीं कटकटाते उसके दांत

वह हमारे समय का
तथागत है.

4. आग

बर्फीले हाथों से छू कर
आग को महसूस करना
आसान नहीं है

ज़रूरत है कि
आग तुम्हारे हाथों में भी रहे
छूते हुए
आग.

5. बेड़ियां

हथौड़ी और छेनी ले कर
वह बनाता जा रहा है बेड़ियां
काटने की कोशिश में

भागे हुए क़ैदी की रिहाई
इतना आसान नहीं होता
काटने के क्रम में
बनती जाती हैं
कई बेड़ियां

  • सुब्रतो चटर्जी

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • शातिर हत्यारे

    हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…
  • प्रहसन

    प्रहसन देख कर लौटते हुए सभी खुश थे किसी ने राजा में विदूषक देखा था किसी ने विदूषक में हत्य…
  • पार्वती योनि

    ऐसा क्या किया था शिव तुमने ? रची थी कौन-सी लीला ? ? ? जो इतना विख्यात हो गया तुम्हारा लिंग…
Load More In कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…