Home ब्लॉग किताबों से थर्राती सरकार और न्यायपालिका

किताबों से थर्राती सरकार और न्यायपालिका

24 second read
0
0
1,184

मुंबई हाईकोर्ट के जज ने भीमा कोरेगांव मामला में वर्नन गोंजालेज की जमानत याचिका की सुनवाई पर विश्व प्रसिद्ध दार्शनिक लेखक लियो टाॅल्सटाॅय की विश्व प्रसिद्ध उपन्यास ‘युद्ध और शांति’ पर सवाल उठा दिया और उसे खतरनाक साहित्य घोषित कर दिया. इसके एक दिन बाद ही भारत में लियो टाॅल्सटाॅय की प्रसिद्ध उपन्यास ‘युद्ध और शांति’ को प्रकाशित करने वाले राजकमल प्रकाशन के मालिक अशोक महेश्वरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनसे ‘युद्ध और शांति’ का प्रकाशन करने पर सवाल कर रही है (हालांकि बाद में गिरफ्तारी की यह खबर एक कोरी अफवाह मात्र साबित हुई, या यों कहें यह भविष्य के भारत की एक तस्वीर भी है).

विदित हो कि लियो टाॅल्सटाॅय को महात्मा गांधी अपना गुरू मानते थे, तो क्या यह मान लिया जाये कि महात्मा गांधी देशद्रोही थे ? अगर महात्मा गांधी देशद्रोही थे तो अंग्रेजों का तलबाचाटने वाले सावरकर क्या भारत के नये देशभक्त बन गये हैं ? अगर ऐसा ही है तो यह मानने का पुख्ता कारण है, भारत में अब देशद्रोही और देशभक्ति की परिभाषा नये सिरे से गढ़ा जाने वाला है, जो गुलामी के नये दौर के तौर पर देखा जाने वाला है.

नाजियों, फासिस्टों और तानाशाहों को सबसे अधिक भय साहित्य से लगता है. विदेशी हमलावरों ने भी भारत पर जब आक्रमण किया था तब उसने भी भारत के विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों को उजाड़ दिया और पुस्तकों को आग के हवाले कर दिया. कहा जाता है कि किताबों की इतनी महत्वपूर्ण थाती इतनी विशाल थी कि वह महीनों तक आग में जलती रही. भारत में भी आज यही कुछ हो रहा है. मोदी सरकार पहले तो देश के उम्दा विश्वविद्यालयों को बदनाम करने, उसे बंद करने यहां तक की बुलडोजर और टैंक से ढाह देने की कोशिश करती है. फर्जी विश्वविद्यालय को देश के नामचीन विश्वविद्यालयों की सूची में सुमार करती है और अब विश्व प्रसिद्ध साहित्यों को प्रतिबंधित या माओवादी साहित्य घोषित करने जैसा दुष्कृत करती है. जब सरकार साहित्यों और विश्वविद्यालयों से डरने लगे तो भविष्य गटर में गुलाम ही नजर आने वाला है. न्यायपालिका अपने दिमाग में गोबर भरकर जब विश्व प्रसिद्ध किताबों को प्रतिबंधित घोषित करते हैं और सरकार पुलिसों की मदद से उन्हें गिरफ्तार कर रही है. ऐसे में कविता कृष्णापल्लवी का यह सवाल महत्वपूर्ण हो जाता है.

किताबों से थर्राती सरकार और न्यायपालिका

भारतीय न्यायपालिका नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार की शिकार, लालफीताशाही की शिकार और कार्यपालिका (सरकार) की टट्टू तो है ही, यह न्यूनतम सांस्कृतिक चेतना, इतिहास-बोध और नागरिकता-बोध से भी रिक्त है, इसका एक और प्रमाण तीन सप्ताह पहले तब मिला, जब दिल्ली हाई कोर्ट ने दरियागंज के फुटपाथ पर हर रविवार को लगने वाले पुस्तकों के साप्ताहिक बाज़ार को, यह कहते हुए बंद कर दिया कि यह पूरा इलाका ‘नो हाकिंग जोन’ है.

ज्यादातर सेकंड-हैण्ड किताबों और पुरानी किताबों का यह बाज़ार पचासों साल पुराना था और सिर्फ़ दिल्ली के ही नहीं बल्कि पूरे देश से दिल्ली आने-जाने वाले पुस्तक-प्रेमी इसे जानते थे. इसमें गरीब छात्रों को पाठ्यक्रम और प्रतियोगिता की पुरानी किताबें तो मिल ही जाती थी, विश्व-प्रसिद्ध क्लासिक्स के 70-80 साल पुराने संस्करण मिल जाते थे – ऐसी-ऐसी दुर्लभ किताबें हाथ लग जाती थीं कि आदमी कई दिनों तक हर्ष, आश्चर्य और रोमांच में डूबा रहता था.

मेरी अपनी लाइब्रेरी का 50 प्रतिशत हिस्सा – जो सबसे बहुमूल्य किताबों का है और जिन्हें मैं किसी को छूने-देखने तक नहीं देती, वह दरियागंज फुटपाथ के सन्डे बाज़ार से ही बटोरा गया है. दिल्ली में रहते हुए मैं बरसों इस बाज़ार की खाक छानती रही। तमाम दुकानदारों से मेरा दुआ-सलाम वाला अच्छा परिचय हुआ करता था.

अगर हमारे देश के हुक्मरान इस क़दर असभ्य और कुसंस्कृत और ज्ञान एवं विवेक के शत्रु नहीं होते तो 70-80 वर्षों से चल रहे इस फुटपाथी पुस्तक बाज़ार को एक सांस्कृतिक धरोहर घोषित कर देते, लेकिन उसे बंद कर देने का तुगलकी फरमान कोर्ट ने जारी कर दिया. यह भी नहीं सोचा गया कि कलम के एक झटके से कई सौ परिवारों की रोजी-रोटी छीन ली गयी और गरीब छात्रों के लिए जो नई परेशानी पैदा हुई वह अलग.

रही बात साहित्य और मानविकी के पुस्तकों के दीवानों की, तो वह तो वैसे ही एक दुर्लभ प्रजाति होती जा रही है. अब तो प्रोफ़ेसर और पत्रकार भी अपने निजी पुस्तकालय घरों में नहीं बनाते, कई तो अखबार-पत्रिका तक नहीं खरीदते. यह भी नहीं कि सार्वजनिक या विश्वविद्यालयों-कॉलेजों के पुस्तकालयों में जाते हों. वे बस टी.वी. देखते हैं, शेयर और बचत के तरीकों की जानकारियांं इकट्ठी करते हैं, दारू-पानी की महफिलें जमाते हैं, या रिश्तेदारों के यहांं आने-जाने में समय खर्च करते हैं. और अगर पुस्तकालय जाते भी तो पाते क्या ! शिक्षा-संस्थानों से लेकर पुराने ऐतिहासिक सार्वजनिक पुस्तकालय तक – सबके सब तो तबाह होते जा रहे हैं.

पूंंजीवादी समाज जैसे-जैसे रुग्ण और बूढ़ा होता गया है, वैसे-वैसे पतित, असभ्य, बर्बर भी होता चला गया है. घोर मानव-द्रोही होता चला गया है. इस बुर्जुआ समाज का औसत नागरिक ज्ञान, विवेक और तर्कणा से ज्यादा से ज्यादा घृणा करने लगा है. उसे लोभ-लाभ की, आने-पाई के इर्द-गिर्द घूमती दुनिया में जीने के लिए ये चीज़ें न सिर्फ़ अनुपयोगी लगती हैं, बल्कि नुकसानदेह लगती हैं.

आश्चर्य नहीं कि किताबों और ज्ञान से घृणा करने वाले धुर-दक्षिणपन्थी बर्बरों और फासिस्टों का तथाकथित पढ़ा-लिखा असभ्य और कूपमंडूक तबका बढ़-चढ़कर और जोशो-खरोश के साथ समर्थन करता है, जो आम बौद्धिक लोग दुनियादारी के चरखे में लगे हुए, ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं बटोरने के लिए चकरघिन्नी की तरह नाचते हुए पुस्तकों की दुनिया से, विचार और संस्कृति से दूर होते चले गए, वे फासिस्टों द्वारा शासित होने, निराशा में कुछ भुनभुनाते रहने और यदा-कदा सड़कों पर गुंडों-लफंगों के गिरोहों द्वारा रगेदे और लतियाए जाने के लिए अभिशप्त हैं.

मैं तो कई ऐसे पुराने कामरेडों को जानती हूंं, जो खुद तो कामरेड बने रहे पर अपने घर के एक भी सदस्य को कामरेड नहीं बना पाए. उनकी पत्नी और बेटे-बेटियों को मैंने उनके विचारों और उनकी किताबों से नफ़रत करते ही पाया. एक कामरेड मेडिकल चेक-अप के लिए दिल्ली गए तो उनकी पत्नी और बेटे ने उनकी सारी किताबें कबाड़ी को बेच दीं. एक दूसरे कामरेड की पत्नी ने उनकी गैर-हाजिरी में उनकी सारी किताबें बांंट दी. एक बूढ़े कामरेड की पत्नी जब अपने पति को उनके किताबों के अम्बार के लिए बहुत गाली दे रही थी तो मैंने अनुरोध किया कि किताबें मुझे दे दीजिये. पत्नी ने तत्क्षण हस्तक्षेप करते हुए कहा कि ‘आग लगा दूंंगी पर तुम्हें नहीं देने दूंंगी. तुम तो इन जैसी निठल्ली भी नहीं हो, कई घर बर्बाद कर दोगी.’

कम से कम ऐसे दस-बारह मामले तो मैं जानती ही हूंं जब कामरेडों के मरते ही घरवालों ने अगली ही फुर्सत में कबाड़ी बुलाकर कामरेड की किताबों को ठिकाने लगा दिया. दरियागंज के फुटपाथ पर कई बार मुझे कई ऐसी किताबें हाथ लगीं जिन पर किसी जाने-माने कम्युनिस्ट के या प्रसिद्ध लेखक के हस्ताक्षर थे।

इस तरह के बहुत दिलचस्प किस्से मेरे पास हैं, जो कभी फुरसत से सुनाऊंगी. फिलहाल काम की बात यह है कि आप यदि अपनी किताबों और पत्रिकाओं के संकलन की साज-सम्हार नहीं कर पा रहे हैं, और उनको लेकर घरवालों ने आपका जीना दूभर कर दिया है, तो अपनी यह अनमोल विरासत हमें सौंप दीजिये. हमलोग ने कई शहरों और कई गांंवों में मज़दूर बस्तियों से लेकर मध्यवर्गीय नागरिकों की बस्तियों तक में पुस्तकालय बना और चला रहे हैं, कई सांस्कृतिक केंद्र विकसित कर रहे हैं. पुस्तकों की संस्कृति विकसित करने की मुहिम को हम व्यापक सामाजिक बदलाव के प्रोजेक्ट का ज़रूरी अंग मानते हैं. आपकी पुस्तकों का इस मुहिम में उपयोग हो, इससे अच्छी बात भला और क्या होगी ?

Read Also –

खतरे में आज़ादी के दौर की पुलिस के सीआईडी विभाग की फाइलें
पहलू खान की मौत और भारतीय न्यायपालिका के ‘न्याय’ से सबक
अगर गिरीश कर्नाड अर्बन नक्सल थे, तो अर्बन नक्सल को श्रद्धांजलि कैसी, चैनल बताएंगे या प्रोपेगैंडा मास्टर

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मीडिया की साख और थ्योरी ऑफ एजेंडा सेटिंग

पिछले तीन दिनों से अखबार और टीवी न्यूज चैनल लगातार केवल और केवल सचिन राग आलाप रहे हैं. ऐसा…