Home कविताएं खंडहरों के बीच

खंडहरों के बीच

0 second read
0
0
338

खंडहरों के बीच
इंसान को नष्ट किया जा सकता है
पराजित नहीं
सबसे कम हेमिंगवे
कुछ खंडहर पर्यटकों का आकर्षण है
आधे पके हुए किस्से सुन रहा हूं
बायगोन शहरों के
इतिहास के आत्मशैली मार्गदर्शकों से
आलू चिप्स पर पर्यटक मुन्ह
और उनके सिगारों को धूम्रपान करें
और, उनकी बियर पर चुस्की लें
(कड़वी गोलियों को निगलने के लिए कुछ लगता है)
मुझे खंडहरों के बीच एक अच्छा स्थान मिलता है
अछूते, या तो द्वारा
उगता हुआ या डूबता हुआ सूरज
एक अंधेरा और डैंक कोना
जहां फोलिएज ने हमला किया
पूरे साल में
और हरे रंग के मोसेस
कदमों को ढ़क दो
सभी तरह से उतरते हुए
समुद्र में नीचे
मुझे पता है कि असली खजाना यहां छिपा है
यहां इस कंकाल फोयर में
एक बूढ़े आदमी के दांतों के साथ
सबसे छोटे स्पर्श पर गिरने के लिए तैयार
और, मेरी हथेलियों से गंध आ रही है
दीवारों के टूटने वाले प्लास्टर की धूल
मैं यहाँ बैठता हूँ और देवताओं के निवास को देखता हूं
आंगन के चरम सिरे को ढोते हुए
(आंगन में आज भी खून की खुशबू आ रही है)
देवताओं के निवास पर अंधेरा है
अंधेरा नीचे समुद्र है
अंधेरा ऊपर आकाश है
खंडहरों के बीच मैं खड़ा हूं
तूफान में एक लाइटहाउस
अपने आप को अधिक से अधिक रोशन कर रहा है
चारों ओर कालिख
पर्यटक चले गए हैं
वो पीछे छूट गए
खाली बियर के डिब्बे और
जंगली चिप्स पैक रग्गेड फर्श पर
धीरे धीरे शाम से हवा निकलती है
और खंडहरों को गोल और गोल करता है
बासी शराब के साथ बेल की गंध मिलाकर
और हर इनलेट को भरता है
इन खंडहरों में फेंके गए
आखिरी रात के खाने की यादें
दूर पश्चिम में मरते अंगारे
वहां, समुद्र पार
एक धुंधली रात को पीछे छोड़ दो
इन सब के बीच मैं बरकरार रहता हूं
उन आदमियों के जीवन और मौत के बारे में
लिखने के लिए जो कभी इन खंडहरों में रहते थे
खंडहर कभी पैक नहीं करते और
हमेशा के लिए पृथ्वी छोड़ देते हैं
मेरी कहानियां तुम तक पहुंच जाएंगी
आपकी मुस्कान और आंसू में
प्यार और नफरत
आशा और निराशा
तुम आजाद हो मेरे खंडहर में घूमने के लिए
लेकिन, मैं तुमसे डांट नहीं पाऊंगा
या तुम से हार गए.

  • सुब्रतो चटर्जी

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • विष्णु नागर की दो कविताएं

    1. अफवाह यह अफवाह है कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं अमित शाह गृहमंत्री आरएसएस हि…
  • मी लॉर्ड

    चौपाया बनने के दिन हैं पूंछ उठा कर मादा गिनने के दिन गए अच्छा है कि मादा के अपमान से बाहर …
  • मां डरती है…

    मां बेटी को फोन करने से डरती है न जाने क्या मुंह से निकल जाए और ‘खुफ़िया एजेंसी’ सुन ले बाप…
Load More In कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

विष्णु नागर की दो कविताएं

1. अफवाह यह अफवाह है कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं अमित शाह गृहमंत्री आरएसएस हि…