Home गेस्ट ब्लॉग कंगना फॉर प्राईमिनिस्टर…

कंगना फॉर प्राईमिनिस्टर…

4 second read
0
0
172
‘कंगना में मीराबाई जैसी भक्ति है, महारानी पद्मिनी का तेज है और विरोधियों से जुझने के लिए रानी लक्ष्मीबाई जैसा शौर्य और वीरांगना का भाव है.’ – योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
कंगना फॉर प्राईमिनिस्टर...
कंगना फॉर प्राईमिनिस्टर…

लल्लनटॉप पर कंगना जी का इन्टरव्यू देखा. मन प्रफुल्लित हो गया. अहसास हुआ कि प्रातः स्मरणीय प.पू. कंगना जी रनौत, वस्तुतः उच्च कोटि की विदुषी महिला है. हिमाचल प्रदेश, जहां देश के बड़े बड़े फकीर, 35 साल तक भिक्षाटन कर मूर्धा अर्जित करते रहे, वहां की मूर्धन्य बौद्धिक जनता ने अपना सच्चा प्रतिनिधि चुना है.

मण्डी वालों को शत शत नमन रहेगा. उनकी कृपा से, प्रतिभाशून्य भारतीय जनता पार्टी को आखिरकार एक नगीना मिला है. सशक्त महिला आइकन, यूथ आइकन की मनमोहक मुस्कान देखकर, और हृदयस्पर्शी विचारों से प्रभावित होकर मेरा मन मयूर नाचने लगा. उनके मुखारवृंद से टपकता, एक एक शब्द बता रहा था कि 2014 की आजादी के बाद खुली हवा में सांस लेकर जो पौध बनी है, उसकी सच्ची आइकन, और सच्चा संवाहक, कंगना रनौत ही है. वे इस देश के सामने खड़ी सारी चुनौतियों का करारा जवाब है.

सबसे बड़ा सवाल तो यही था कि मोदी नहीं तो कौन ?? रातों को नींद उडानेवाला सवाल था. बढती उम्र और अतुलनीय जिम्मेदारियों के बीच मोदी जी कमजोर हो गए हैं. झूठ सफाई से बोल नहीं पाते. कभी तपस्या में कमी रह जाती है, कभी भाषण गलत हो जाते हैं, तो कभी कैलकुलेशन गलत हो जाती है. नीतियां तो खैर सदा गलत होने को ही अभिशप्त थी.

हद तो तब हो गई कि सुहृदमित्र, अडानी के बारे में कह दिया कि वो राहुल गांधी को टेम्पों भरकर पैसे भेजता है. अरे, उसकी मेहनत और परिश्रम का पैसा है भई, जिस जिस से प्रेम हो, उस उस को भेजेगा. मोदी जी को सौतिया डाह रखने की जरूरत ही क्या है ?? पर जैसा कहा, बढती उम्र और घटती क्षमता के बीच…टेलीप्रॉप्टर भी, ठीक से प्रॉप्म्ट नहीं कर पाता.

इन हालात में कंगना धूमकेतु की तरह, एक सशक्त विकल्प बनकर उभरी हैं. बिना टेलीप्रॉप्टर, बकवाद में ऐसी प्रवीण हैं, कि पार्टी का यूथ कैडर दीवाना है. सारी पार्टी वाले, आजकल मोदी-योगी-शाह- नड्डा को बियाबान में छोड़, कंगना जी को डिफेण्ड करते हैं. और जनता में उनकी लोकप्रियता का कहना ही क्या…मैं खुद उनकी फोटो लगाकर…इम्प्रेशन कमाने के चक्कर में ही हूं.

कंगना टॉक आफ द नेशन हैं. रामनाथ कोविंद उन्हें पद्मश्री से नवाज चुके हैं, मगर हकदार वह भारतरत्न की है. वे भविष्यवक्ता भी हैं, जिह्वा में सरस्वती का वास है. उद्धव ठाकरे से पूछिए. उन्हें कहा था- ‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा गुरूर टूटेगा.’ बेचारे की पार्टी टूट गई, सत्ता चली गई, चुनाव चिन्ह भी केचुआ ने छीन लिया. कभी बीएमसी में एकछत्र राज हुआ करता था, वहां चुनाव ही नहीं हो रहे. गुरूर टूटना इसे कहते हैं.

तभी भारतवासी डरते हैं. देश को कंगना ने शाप दे दिया, तो शाप की आथराइज्ड डीलर, याने प्रज्ञा भी फेल है. स्मृति दीदी भी फेल हो गई. अब तो खुल्ला मैदान है, कोई टक्कर में नहीं है. अथाह ज्ञान, भाषा, हास्य, अभिनय और सौन्दर्य के साथ, एक थके हुए नटराज की जगह कंगना जी एक सशक्त विकल्प हैं.

मुझे खबर मिली कि भाजपा उन्हें अपना अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रही है. गलत है ये …ऐसी प्रतिभा का लाभ केवल पार्टी को क्यों मिले ! मोदीवाद को अगले स्तर तक ले जाने के लिए और देश की कीर्ति मे चार चांद लगाने के लिए, मैं उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करता हूं. आप समर्थन दें. सड़कों पर उतरें. बोले, लिखें, नारें लगाऐं …कंगना फॅार प्राईमिनिस्टर ..

  • मनीष सिंह

Read Also –

किसान आन्दोलन पर मशहूर पॉप स्टार रियेना और नशेड़ी कंगना
एक डरपोक, असहिष्णु, कुंठा से भरा रेजीम अपने पूरे दौर को बांझ बना देता है
बदमिजाज नशेड़ी कंगना के बयान पर सेना की सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर पर कार्रवाई क्यों ?
कंगना को थप्पड़ के संदर्भ में अनुशासन और ग़ुलामी

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
G-Pay
G-Pay

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

रूस-यूक्रेन युद्ध से सीखे गए सबक को अमेरिकी सेना के सिद्धांत में शामिल करने का एक दृष्टिकोण

2013 में, NBA के फिलाडेल्फिया 76ers ने ‘प्रक्रिया पर भरोसा करें’ वाक्यांश को ल…