Home ब्लॉग काकोरी ट्रेन डकैती अदम्य साहस की चिंगारी

काकोरी ट्रेन डकैती अदम्य साहस की चिंगारी

3 second read
0
0
701

काकोरी ट्रेन डकैती अदम्य साहस की चिंगारी

96 साल पहले आज ही के दिन (9 अगस्त) डाली गई थी काकोरी ट्रेन डकैती. बात सन 1925 की है. आठ डाउन पैसेंजर गाड़ी के दूसरे दर्जे के डिब्बे में अशफ़ाकउल्ला, शतीद्रनाथ बख़्शी और राजेंद्र लाहिड़ी सवार हुये. उन्हें ये काम सौंपा गया था कि वो निश्चित स्थान पर ज़ंजीर खींच कर ट्रेन खड़ी करवा दें.

बाकी सात लोग जिसमें रामप्रसाद बिस्मिल, केशव चक्रवर्ती, मुरारी लाल, मुकुन्दी लाल, बनवारी लाल, मन्मथ नाथ गुप्त और चंद्रशेखर आज़ाद उसी ट्रेन के तीसरे दर्जे के डिब्बे में सवार थे. उनमें से कुछ को गार्ड और ड्राइवर को पकड़ने को काम सौंपा गया था जबकि बाकी लोगों को गाड़ी के दोनों ओर पहरा देने और ख़ज़ाना लूटने की ज़िम्मेदारी दी गई थी.

जिस समय गाड़ी की ज़ंजीर खींची गई, तब अंधेरा हो चला था. गार्ड और ड्राइवर को पेट के बल लिटा दिया गया और तिजोरी को ट्रेन से नीचे गिरा दिया गया. तिजोरी काफ़ी वज़नी और मज़बूत थी. हथौड़ों और छेनी से उसे तोड़ा जाने लगा. अशफ़ाकउल्ला के हथौड़ै की मार से ये मज़बूत तिजोरी भी मुंह खोलकर अंदर का ख़ज़ाना उगलने के लिए विवश हो गई.

काकोरी एक ऐतिहासिक विरासत
काकोरी एक ऐतिहासिक विरासत

तिजोरी में नक़द रुपये 4601 थी, जो उस वक्त के हिसाब से बहुत थे इसलिए उनको गठरी में बांधा गया और क्रांतिकारियों ने पैदल ही लखनऊ की राह पकड़ी. शहर में घुसते ही ख़ज़ाना सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया. उन लोगों के ठहरने के जो ठिकाने पहले से तय थे, वो वहाँ चले गए. लेकिन चंद्रशेखर आज़ाद ने वो रात एक पार्क में ही बैठकर बिता दी.

सुबह होते ही ‘इंडियन टेली टेलीग्राफ़’ अख़बार बेचने वाला चिल्लाता सुना गया कि ‘काकोरी के पास सनसनीख़ेज डकैती.’ इस ट्रेन डकैती से ब्रिटिश शासन बौखला गया. गुप्तचर विभाग के लोग सजग होकर उन सभी लोगों पर निगरानी रखने लगे जिनपर क्रांतिकारी होने का शक़ था.

47 दिन बाद यानी 26 सितंबर, 1925 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छापे मार कर गिरफ्तारियां की गईं. इनमें से चार लोगों को फांसी पर चढ़ा दिया गया. चार को कालापानी की उम्रकैद की सजा सुनाई गई और सत्रह को लंबी कैद की सजा मिली.

अंग्रेजों की नजर में उस वक्त यह घटनाक्रम हुकूमत से टक्कर लेने का खुला एलान था. उस वक्त जब ब्रितानी शासकों और उनके संसाधनों तक सीधी पहुंच बनाना आसान नहीं था, तब अंग्रेजी शासकों की रेल को बिना स्टापेज वाले स्थान पर रोककर उसमें मौजूद कैश लूटना तत्कालीन शासकों के लिए बड़ी चुनौती थी, इसीलिए अंग्रेजी हुकूमत ने इसके खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई की थी.

सत्ता के खिलाफ केवल सत्ता ही खड़ा हो सकता है. काकोरी कांड के जरिए देश के क्रांतिकारी ताकतों ने अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ एक नई सत्ता की उपस्थिति का आगाज किया. यह ठीक उसी प्रकार अंग्रेजी सत्ता को हिलाकर रख दिया था, जिस प्रकार अंग्रेजी हुकूमत के भारतीय प्रतिनिधि भारत सरकार को सशस्त्र नक्सलबाडी किसान विद्रोह ने थर्रा दिया था.

काकोरी कांड की चुनौती से निपटने की कोशिश में अंग्रेजी हुकूमत ने जिस प्रकार दमन का सहारा लिया उससे काकोरी कांड अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ एक प्रतीक बनकर नौजवान हृदयों को ही न केवल उद्वेलित किया अपितु समूचे देश में साहस का संचार कर दिया, यह ठीक उसी तरह हुआ जैसे नक्सलबाड़ी सशस्त्र किसान विद्रोह के दमन ने नक्सलबाड़ी को ‘वसंत का बज्रनाद’ बना दिया, जिसकी चिंगारी आज सीपीआई माओवादी के रुप में समूचे देश में फैलकर पूंजीवादी सत्ता के प्रतिनिधि भारत सरकार के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह की आग जलाये हुए है.

आज काकोरी कांड का महत्व इस बात में भी निहित है कि जिस प्रकार काकोरी से निकली चिंगारी ने अंग्रेजी हुकूमत को यहां से भागने पर विवश होना कर दिया था, उसी प्रकार नक्सलबाडी से उठी लाल चिंगारी भारतीय पूंजीवादी व्यवस्था को भी खत्म कर देगी.

(रेहान फजल के एक आलेख के साथ)

Read Also –

हिन्दू-मुस्लिम एकता के जबर्दस्त हिमायती अमर शहीद अशफाक और बिस्मिल का देशवासियों के नाम अंतिम संदेश
अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खान
भूमकाल विद्रोह के महान आदिवासी क्रांतिकारी गुंडाधुर : हैरतंगेज दास्तान</a
हर सम्भव तरीक़े से पूर्ण स्वतन्त्रता – भगत सिंह 

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…