जब नफरत है
तो नफरत बरकरार रखना
तकलीफ सूख चुकी है
किनारा मिले न मिले
किनारों से किनारा कर लिया है
खुशी है
तुम धरती पर हो
लहरें जितनी ऊंची उठें
लहरों से लड़ना
इस बीच सीख लिया है
नफरत से
कोई नफरत नहीं है
लायक बनने की
तमाम कोशिशें छोड़ दी हैं
दर्द की निवेशित पूंजी
और उसका
महीने भर का ब्याज
जीने का जरिया है
दर्द दर्द नहीं
नामवर ब्रैंड के उत्पादों का
कच्चा माल है
बाजारों में अच्छी मांग है
बिक्री बाद सेवा का
सुनिश्चित वादा है
- राम प्रसाद यादव
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]