मेरा साया
मेरे सपने
मेरी सोच
मेरे तन मन के हिस्से हैं
मेरा वायवीय विस्तार
पहले वे मेरी झोपड़ी पर काबिज हुए
फिर मेरी रोटी, पानी पर
अब वो चाहते हैं
मेरा साया, सोच और सपनों पर
काबिज होना
ईलाका दखल की लड़ाई
उनका राजधर्म है
वजूद बचाने की जंग
मेरी जंग है
पीठ जब दीवार से लगी हो तो
आप सिर्फ आगे बढ़ सकते हैं.
- सुब्रतो चटर्जी
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]