Home गेस्ट ब्लॉग जाति व्यवस्था पर सवाल पूछती अमेरिका में बनी फिल्म

जाति व्यवस्था पर सवाल पूछती अमेरिका में बनी फिल्म

6 second read
0
0
1,382

जाति व्यवस्था पर सवाल पूछती अमेरिका में बनी फिल्म

जाति व्यवस्था पर सवाल पूछती अमेरिका में बनी फिल्म Mr. Misunderstanding हीरोइन के बीच डायलॉग का संक्षिप्त अंश :

हीरोइन – क्या सभी भारतीय पवित्र धागा (जनेऊ) पहनते हैं ?

हीरो – नहीं. यह सभी भारतीयों के लिए नहीं है.

हीरोइन – क्यों ?

हीरो – सिर्फ हम ब्राह्मण ही इसे पहन सकते हैं.

हीरोइन – भारत में कितने लोग यह जनेऊ पहनते हैं ?

हीरो – कुल जनसंख्या का सिर्फ 3% ही पहनते हैं.

हीरोइन – इसे सिर्फ तुम ब्राह्मण ही क्यों पहनते हो ?

हीरो – क्योंकि हम ब्राह्मण सभी कम्युनिटी से श्रेष्ठ होते हैं.

हीरोइन – कम्युनिटी क्या ?

हीरो – कम्युनिटी मतलब जाति. भारत में कई जातियां हैं और हम सबसे श्रेष्ठ जाति है इसीलिए हम जनेऊ पहनते हैं.

हीरोइन – आप सबसे श्रेष्ठ जाति से हैं तो क्या आप की जाति ने ही बिजली के बल्ब का आविष्कार किया है ?

हीरो – नहीं.

हीरोइन – क्या आप की जाति ने हवाई जहाज बनाएं हैं ?

हीरो – नहीं.

हीरोइन – क्या आप की जाति ने कम्प्यूटर बनाएं हैं ?

हीरो – नहीं.

हीरोइन – तो फिर क्या बस, कार या साइकिल बनाई है ?

हीरो – नहीं. ये सब कुछ नहीं बनाया.

हीरोइन – तो फिर आप कैसे सबसे सर्वश्रेष्ठ हैं ?

हीरो – क्योंकि हम भगवान के प्रतिनिधि हैं. इसलिए सर्वश्रेष्ठ हैं.

हीरोइन – क्या आप भगवान के सेल्समैन है ? यह पद आपको किसने दिया ?

कौन सा पद ?

हीरोइन – अभी आपने मुझसे कहा ना कि ब्राह्मण सर्वश्रेष्ठ हैं. क्या यह राष्ट्रपति का पद है ?

हीरो – नहीं. ब्राह्मण का पद तो राष्ट्रपति के पद से भी बड़ा होता है.

हीरोइन – यह ब्राह्मण का सर्वश्रेष्ठ पद आपको किसने दिया ?

हीरो – हम जन्म से ही सर्वश्रेष्ठ होते हैं.

हीरोइन – कोई जन्म से ही दूसरे से श्रेष्ठ कैसे हो सकता है ? क्या दूसरी जाति के लोग सर्वश्रेष्ठ नहीं हो सकते ?

हीरो – हां, दूसरी जाति के लोग श्रेष्ठ नहीं हो सकते.

हीरोइन – यह तुमसे किसने कहा ?

हीरो – हमारे पवित्र ग्रंथों ने.

हीरोइन – किस पवित्र ग्रंथ में ऐसा लिखा है ?

हीरो – मनु धर्म (मनुस्मृति) में.

हीरोइन – तो तुम्हारे पवित्र ग्रंथ कहते हैं कि 3% ब्राह्मण श्रेष्ठ है और 97% प्रतिशत दूसरे लोग नीच. कितनी शर्म की बात है कि तुम्हारे पवित्र ग्रंथों में ऐसा लिखा है.

  • हिमांशु कुमार से साभार

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नारेबाज भाजपा के नारे, केवल समस्याओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए है !

भाजपा के 2 सबसे बड़े नारे हैं – एक, बटेंगे तो कटेंगे. दूसरा, खुद प्रधानमंत्री का दिय…